अमृतसर। शहर की पॉश कालोनी रंजीत एवेन्यू स्थित सी ब्लाक की गली चक्की में मंगलवार को रात कुछ लोगों ने घर में घुस कर एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी। आरोपी घर में रखे कीमती सामान को लूटने के बाद वृद्धा की तेजधार हथियारों से हत्या करने के बाद फरार हो गए। जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जसपाल सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। रंजीत एवेन्यू निवासी विशाल खुराना ने बताया कि उसके पिता राजिंदर खुराना की मौत हो चुकी है। वह अपनी बुजुर्ग मां सविता खुराना (60) के साथ घर में रहते है।
उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले उन्होंने अपने घर की ऊपरी मंजिल पर पीजी खोला था और वहां चार युवक रहने आए थे। विशाल ने बताया कि मंगलवार को वह किसी काम के लिए घर से बाहर गए थे जबकि उनकी मां घर पर अकेली थी। उन्होंने बताया कि देर सायं करीब सात बजे जब वह घर पहुंचा तो खून में भीगा मां का शव जमीन पर पड़ा था। उसने देखा कि घर के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। इससे उसे स्पष्ट हो गया कि लुटेरों ने घर का कीमती सामान लूटने के बाद उसकी मां की हत्या कर दी। वहीं इंस्पेक्टर जसपाल सिंह ने बताया कि इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज लेकर खंगाल कर लुटेरों का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने घर के आसपास के लोगों से पूछताछ की ताकि पता लगाया जा सके कि कौन लोग घर में आए और किस वाहन से आए थे।