जालंधर। लायलपुर खालसा कालेज में आयोजित भंगड़ा वर्ल्ड कप में विद्यार्थियों ने अपने हुनर से सबका दिल जीत लिया। रविवार को हुए इस भंगड़ा वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा धूम लोक नृत्य भंगड़े की रही। हालांकि पहले यह वर्ल्ड कप खुले पंडाल में होने था लेकिन बारिश के कारण इसका स्थल बदल कर लायलपुर खालसा कालेज के ऑडिटोरियम में कर दिया गया था। वर्ल्ड कप मुकाबले में शुरुआत अमृतसर रियल फोक भंगड़ा अकादमी की तरफ से की गई। इसके बाद जीएसजी खालसा कालेज, लुधियाना व फोक आर्ट लवर अकादमी, चंडीगढ़ ने अपने हुनर का जलवा दिखाया। इसके बाद अनखी मुटियारा चंडीगढ़ की टीम ने भंगड़ा प्रस्तुत कर सबका दिल जीत लिया। बेहतरीन प्रदर्शन करने पर 11 हजार रुपये का पुरस्कार अनखी मुटियारा टीम को दिया गया। इस मुकाबले में लगभग 15 टीमों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर गवर्निंग काउंसिल की प्रधान बलबीर कौर, प्रिंसिपल डा. गुरपिंदर सिंह समरा आदि ने सभी प्रतिभागी टीमों को पार्टिसिपेशन ट्रॉफी देकर भी सम्मानित किया।
जालंधर। लायलपुर खालसा कालेज में आयोजित भंगड़ा वर्ल्ड कप में विद्यार्थियों ने अपने हुनर से सबका दिल जीत लिया। रविवार को हुए इस भंगड़ा वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा धूम लोक नृत्य भंगड़े की रही। हालांकि पहले यह वर्ल्ड कप खुले पंडाल में होने था लेकिन बारिश के कारण इसका स्थल बदल कर लायलपुर खालसा कालेज के ऑडिटोरियम में कर दिया गया था। वर्ल्ड कप मुकाबले में शुरुआत अमृतसर रियल फोक भंगड़ा अकादमी की तरफ से की गई। इसके बाद जीएसजी खालसा कालेज, लुधियाना व फोक आर्ट लवर अकादमी, चंडीगढ़ ने अपने हुनर का जलवा दिखाया। इसके बाद अनखी मुटियारा चंडीगढ़ की टीम ने भंगड़ा प्रस्तुत कर सबका दिल जीत लिया। बेहतरीन प्रदर्शन करने पर 11 हजार रुपये का पुरस्कार अनखी मुटियारा टीम को दिया गया। इस मुकाबले में लगभग 15 टीमों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर गवर्निंग काउंसिल की प्रधान बलबीर कौर, प्रिंसिपल डा. गुरपिंदर सिंह समरा आदि ने सभी प्रतिभागी टीमों को पार्टिसिपेशन ट्रॉफी देकर भी सम्मानित किया।