Hindi News
›
Punjab
›
Jalandhar
›
IG Kunwar Vijay Pratap Singh Reveals Many Things After His Resignation Accepted
{"_id":"607faf093f585a20b611cbe0","slug":"ig-kunwar-vijay-pratap-singh-reveals-many-things-after-his-resignation-accepted","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"पंजाब : इस्तीफा मंजूर होते ही मुखर हुए कुंवर विजय प्रताप, सरकार से लेकर एडवोकेट जनरल तक पर साधा निशाना ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पंजाब : इस्तीफा मंजूर होते ही मुखर हुए कुंवर विजय प्रताप, सरकार से लेकर एडवोकेट जनरल तक पर साधा निशाना
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जालंधर (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Wed, 21 Apr 2021 10:20 AM IST
सार
कुंवर विजय ने आरोप लगाया कि मेरे सरकार को लिखे पत्रों के बाद भी गवाहों को सुरक्षा नहीं मिली। हमारी लीगल टीम कमजोर थी। जिस दिन हाईकोर्ट ने मामला खारिज किया, उस दिन भी एजी मेडिकल लीव पर चले गए थे।
आईजी कुंवर विजय प्रताप सिंह।
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
इस्तीफे के बाद आईजी कुंवर विजय प्रताप मुखर हो गए हैं। उन्होंने कोटकपूरा और बहिबलकलां मामले में पंजाब सरकार, एडवोकेट जनरल (एजी) अतुल नंदा और सुप्रीम कोर्ट के वकील एचएस फूलका को सवालों के कठघरे में खड़ा कर दिया है।
कुंवर विजय ने आरोप लगाया कि मेरे सरकार को लिखे पत्रों के बाद भी गवाहों को सुरक्षा नहीं मिली। हमारी लीगल टीम कमजोर थी। जिस दिन हाईकोर्ट ने मामला खारिज किया, उस दिन भी एजी मेडिकल लीव पर चले गए थे। इसके अलावा मेरे इस्तीफा का बड़ा कारण सुप्रीम कोर्ट के वकील एचएस फूलका हैं। उन्होंने निचली अदालत में केस लड़ने से इनकार कर दिया था।
अमर उजाला से बातचीत में कुंवर विजय प्रताप ने कहा कि वह बेअदबी और गोलीकांड के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से भी मिले थे। कैप्टन ने एजी अतुल नंदा को खास हिदायत दी थी कि इन मामलों में खुद पेश होना है और पूरी पैरवी करनी है, लेकिन एजी केस में पेश नहीं हुए। जिस दिन हाईकोर्ट ने मामला खारिज किया, उस दिन भी एजी मेडिकल लीव पर चले गए। इस बात का रिकॉर्ड भी सामने आना चाहिए कि वे कितनी तारीखों पर अदालत में पेश हुए और कब-कब मेडिकल छुट्टी ली। कुंवर ने कहा कि हमारी लीगल टीम कमजोर थी। हमें सरकारी वकीलों ने उल्टा टार्चर किया।
मेरे इस्तीफे का बड़ा कारण एडवोकेट फूलका
कुंवर ने कहा कि उन्होंने अगर इस्तीफा दिया है तो इसका बड़ा कारण सुप्रीम कोर्ट के वकील एचएस फूलका हैं। फूलका से उन्होंने कहा था कि वे निचली अदालत व हाईकोर्ट में आकर इन केसों की पैरवी करें। उनकी तरफ से गरूर भरा उत्तर आया कि वे निचली अदालतों में नहीं जाते। अगर वे केस में आकर खड़े हो जाते तो हमें यह सरकारी वकील उलझा नहीं पाते। कुंवर ने फूलका को आगाह किया कि वे ज्यादा न बोलें, वरना मेरे पर पास बोलने को काफी कुछ है।
विजय प्रताप ने कहा, आप इसका अंदाजा लगा सकते हैं कि मैंने कितने पत्र सरकार को लिखे कि केस में गवाहों की मजबूती से गवाही दिलानी है, इसलिए सुरक्षा मुहैया करवाई जाए। इसका कोई असर नहीं हुआ। अब गवाह कितने साल खड़े रह सकते हैं? अब नए सिरे से जांच होगी तो वक्त लगेगा, लेकिन गवाहों को खड़ा नहीं रखा जा सकता। उन पर दबाव डाला जाता है, डराया धमकाया जाता है। लेकिन मैं साफ कह हूं कि मैं नई एसआईटी का हिस्सा नहीं रहूंगा, चाहे मुझे अप्रत्यक्ष तौर पर मदद के लिए कहा जाए।
खाकी उतार काला कोट पहनेंगे कुंवर विजय
कुंवर विजय प्रताप अब खाकी वर्दी उतार काला कोट पहनेंगे। पुलिस की नौकरी से निकलते ही वे वकालत करने की तैयारी में जुट गए हैं। वे चंडीगढ़ से लॉ ग्रेजुएट हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की धरती है। यहां पर बेअदबी व ड्रग का धंधा करने वाले कैसे रह सकते हैं? उनको खदेड़ा जाएगा और इसकी पूरी तैयारी है। वे काला कोट पहनकर जरूरतमंदों की सेवा करेंगे और उन लोगों की कानूनी सहायता करेंगे जिनके साथ धक्के हो रहे हैं या जिनकी सुनवाई नहीं हो रही है। जरूरत पड़ी तो बेअदबी व गोलीकांड के केस को भी लड़ेंगे।
विस्तार
इस्तीफे के बाद आईजी कुंवर विजय प्रताप मुखर हो गए हैं। उन्होंने कोटकपूरा और बहिबलकलां मामले में पंजाब सरकार, एडवोकेट जनरल (एजी) अतुल नंदा और सुप्रीम कोर्ट के वकील एचएस फूलका को सवालों के कठघरे में खड़ा कर दिया है।
विज्ञापन
कुंवर विजय ने आरोप लगाया कि मेरे सरकार को लिखे पत्रों के बाद भी गवाहों को सुरक्षा नहीं मिली। हमारी लीगल टीम कमजोर थी। जिस दिन हाईकोर्ट ने मामला खारिज किया, उस दिन भी एजी मेडिकल लीव पर चले गए थे। इसके अलावा मेरे इस्तीफा का बड़ा कारण सुप्रीम कोर्ट के वकील एचएस फूलका हैं। उन्होंने निचली अदालत में केस लड़ने से इनकार कर दिया था।
रिकॉर्ड सामने आना चाहिए कि नंदा कितनी तारीखों पर अदालत में पेश हुए
अमर उजाला से बातचीत में कुंवर विजय प्रताप ने कहा कि वह बेअदबी और गोलीकांड के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से भी मिले थे। कैप्टन ने एजी अतुल नंदा को खास हिदायत दी थी कि इन मामलों में खुद पेश होना है और पूरी पैरवी करनी है, लेकिन एजी केस में पेश नहीं हुए। जिस दिन हाईकोर्ट ने मामला खारिज किया, उस दिन भी एजी मेडिकल लीव पर चले गए। इस बात का रिकॉर्ड भी सामने आना चाहिए कि वे कितनी तारीखों पर अदालत में पेश हुए और कब-कब मेडिकल छुट्टी ली। कुंवर ने कहा कि हमारी लीगल टीम कमजोर थी। हमें सरकारी वकीलों ने उल्टा टार्चर किया।
मेरे इस्तीफे का बड़ा कारण एडवोकेट फूलका
कुंवर ने कहा कि उन्होंने अगर इस्तीफा दिया है तो इसका बड़ा कारण सुप्रीम कोर्ट के वकील एचएस फूलका हैं। फूलका से उन्होंने कहा था कि वे निचली अदालत व हाईकोर्ट में आकर इन केसों की पैरवी करें। उनकी तरफ से गरूर भरा उत्तर आया कि वे निचली अदालतों में नहीं जाते। अगर वे केस में आकर खड़े हो जाते तो हमें यह सरकारी वकील उलझा नहीं पाते। कुंवर ने फूलका को आगाह किया कि वे ज्यादा न बोलें, वरना मेरे पर पास बोलने को काफी कुछ है।
गवाह कितने साल खड़े रह सकते हैं
विजय प्रताप ने कहा, आप इसका अंदाजा लगा सकते हैं कि मैंने कितने पत्र सरकार को लिखे कि केस में गवाहों की मजबूती से गवाही दिलानी है, इसलिए सुरक्षा मुहैया करवाई जाए। इसका कोई असर नहीं हुआ। अब गवाह कितने साल खड़े रह सकते हैं? अब नए सिरे से जांच होगी तो वक्त लगेगा, लेकिन गवाहों को खड़ा नहीं रखा जा सकता। उन पर दबाव डाला जाता है, डराया धमकाया जाता है। लेकिन मैं साफ कह हूं कि मैं नई एसआईटी का हिस्सा नहीं रहूंगा, चाहे मुझे अप्रत्यक्ष तौर पर मदद के लिए कहा जाए।
खाकी उतार काला कोट पहनेंगे कुंवर विजय
कुंवर विजय प्रताप अब खाकी वर्दी उतार काला कोट पहनेंगे। पुलिस की नौकरी से निकलते ही वे वकालत करने की तैयारी में जुट गए हैं। वे चंडीगढ़ से लॉ ग्रेजुएट हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की धरती है। यहां पर बेअदबी व ड्रग का धंधा करने वाले कैसे रह सकते हैं? उनको खदेड़ा जाएगा और इसकी पूरी तैयारी है। वे काला कोट पहनकर जरूरतमंदों की सेवा करेंगे और उन लोगों की कानूनी सहायता करेंगे जिनके साथ धक्के हो रहे हैं या जिनकी सुनवाई नहीं हो रही है। जरूरत पड़ी तो बेअदबी व गोलीकांड के केस को भी लड़ेंगे।
विज्ञापन
Link Copied
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।