प्रसिद्ध शक्ति पीठ श्री देवी तालाब मंदिर में भी नतमस्तक, मंदिर समिति ने किया स्वागत
पंजाब के राज्यपाल ने आजादी के संघर्ष को दर्शाती गैलरियां देखी, शार्ट फिल्म भी देखी
संवाद न्यूज एजेंसी
जालंधर। पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने सोमवार को जिले की जंग-ए-आजादी का दौरा किया। राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने प्रसिद्ध शक्ति पीठ श्री देवी तालाब मंदिर में माथा टेका। मंदिर की प्रबंधक समिति ने उनका स्वागत किया। इस दौरान मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने राज्यपाल को इस स्थान की ऐतिहासिक महत्ता से अवगत करवाया। इससे पहले राज्यपाल ने जंग-ए-आजादी में देश को ब्रिटिश शासन से आजाद करवाने के लिए पंजाबियों की तरफ से निभाई गई अहम भूमिका की पेशकारी करती गैलरियों को देखा।
जंग-ए-आजादी पहुंचने पर राज्यपाल का स्वागत डिवीजनल कमिश्नर वीके मीना, डिप्टी कमिश्नर एवं जंग-ए-आजादी यादगार के सीईओ घनश्याम थोरी, आईजी जालंधर रेंज जीएस ढिल्लो और एसएसपी (देहाती) सतीन्द्र सिंह की ओर से किया गया। राज्यपाल ने इस मौके पर उपस्थित शख्सियतों के साथ सभी गैलरियों का दौरा किया और ऑडिटोरियम में गए। उन्होंने आजादी के संग्राम के दौरान की चुनौतियों को बयान करती एक शार्ट फिल्म देखी। राज्यपाल ने इस यादगार को युवा पीढ़ी के लिए बहुत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि यह यादगार हमेशा आने वाली पीढ़ी को राष्ट्रवाद और देश भक्ति के जज्बे से अवगत करवाती रहेगी। उन्होंने कहा कि यह यादगार महान आजादी संग्रामियों और शहीदों को एक उचित श्रद्धांजलि है। जिन्होंने अंग्रेजों से देश को आजाद करवाने के लिए अपनी जानें कुर्बान की। इस मौके पर प्रिंसिपल सचिव जेएम बालामुरुगन, गवर्नर पंजाब के एडीसी (एम) अमित तिवाड़ी, एडीसी पीएस परमार और जालंधर के एडीसी (जनरल) अमरजीत बैंस मौजूद थे।
प्रसिद्ध शक्ति पीठ श्री देवी तालाब मंदिर में भी नतमस्तक, मंदिर समिति ने किया स्वागत
पंजाब के राज्यपाल ने आजादी के संघर्ष को दर्शाती गैलरियां देखी, शार्ट फिल्म भी देखी
संवाद न्यूज एजेंसी
जालंधर। पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने सोमवार को जिले की जंग-ए-आजादी का दौरा किया। राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने प्रसिद्ध शक्ति पीठ श्री देवी तालाब मंदिर में माथा टेका। मंदिर की प्रबंधक समिति ने उनका स्वागत किया। इस दौरान मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने राज्यपाल को इस स्थान की ऐतिहासिक महत्ता से अवगत करवाया। इससे पहले राज्यपाल ने जंग-ए-आजादी में देश को ब्रिटिश शासन से आजाद करवाने के लिए पंजाबियों की तरफ से निभाई गई अहम भूमिका की पेशकारी करती गैलरियों को देखा।
जंग-ए-आजादी पहुंचने पर राज्यपाल का स्वागत डिवीजनल कमिश्नर वीके मीना, डिप्टी कमिश्नर एवं जंग-ए-आजादी यादगार के सीईओ घनश्याम थोरी, आईजी जालंधर रेंज जीएस ढिल्लो और एसएसपी (देहाती) सतीन्द्र सिंह की ओर से किया गया। राज्यपाल ने इस मौके पर उपस्थित शख्सियतों के साथ सभी गैलरियों का दौरा किया और ऑडिटोरियम में गए। उन्होंने आजादी के संग्राम के दौरान की चुनौतियों को बयान करती एक शार्ट फिल्म देखी। राज्यपाल ने इस यादगार को युवा पीढ़ी के लिए बहुत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि यह यादगार हमेशा आने वाली पीढ़ी को राष्ट्रवाद और देश भक्ति के जज्बे से अवगत करवाती रहेगी। उन्होंने कहा कि यह यादगार महान आजादी संग्रामियों और शहीदों को एक उचित श्रद्धांजलि है। जिन्होंने अंग्रेजों से देश को आजाद करवाने के लिए अपनी जानें कुर्बान की। इस मौके पर प्रिंसिपल सचिव जेएम बालामुरुगन, गवर्नर पंजाब के एडीसी (एम) अमित तिवाड़ी, एडीसी पीएस परमार और जालंधर के एडीसी (जनरल) अमरजीत बैंस मौजूद थे।