मंडी गोबिंदगढ़ में नौ लाख का स्क्रैप बेचकर लौट रहे मोगा के ट्रक चालक की सोमवार रात लुटेरों ने जगरांव के गांव चौकीमान के पास तेजधार हथियार से हत्या कर दी। लुटेरे सारी रकम लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्जकर लिया है। लुटेरों का सुराग लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रही है।
पुलिस के अनुसार जिला मोगा के गांव लंडेके निवासी इंदरजीत सिंह ट्रक चालक था। वह सोमवार को स्क्रैप बेचने मंडी गोबिंदगढ़ आया था। उसके मालिक ने ट्रक में जीपीएस लगा रखा था। रात लगभग 9.30 बजे ट्रक का लिंक टूट गया। इस पर ट्रक मालिक ने अपने स्तर पर उसकी तलाश शुरू कर दी। गांव चौकीमान के पास ट्रक एक तरफ खड़ा था और उसमें इंदरजीत का शव था। इस पर उन्होंने घटना की जानकारी जगरांव पुलिस को दी।
सूत्रों के मुताबिक पुलिस के हाथ एक फुटेज लगी है, जिसमें इंदरजीत कुछ लोगों से बात कर रहा है। डीएसपी जगरांव जतिंदर जीत सिंह ने बताया कि पुलिस के हाथ कुछ सुराग लगे हैं। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मंडी गोबिंदगढ़ में नौ लाख का स्क्रैप बेचकर लौट रहे मोगा के ट्रक चालक की सोमवार रात लुटेरों ने जगरांव के गांव चौकीमान के पास तेजधार हथियार से हत्या कर दी। लुटेरे सारी रकम लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्जकर लिया है। लुटेरों का सुराग लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रही है।
पुलिस के अनुसार जिला मोगा के गांव लंडेके निवासी इंदरजीत सिंह ट्रक चालक था। वह सोमवार को स्क्रैप बेचने मंडी गोबिंदगढ़ आया था। उसके मालिक ने ट्रक में जीपीएस लगा रखा था। रात लगभग 9.30 बजे ट्रक का लिंक टूट गया। इस पर ट्रक मालिक ने अपने स्तर पर उसकी तलाश शुरू कर दी। गांव चौकीमान के पास ट्रक एक तरफ खड़ा था और उसमें इंदरजीत का शव था। इस पर उन्होंने घटना की जानकारी जगरांव पुलिस को दी।
सूत्रों के मुताबिक पुलिस के हाथ एक फुटेज लगी है, जिसमें इंदरजीत कुछ लोगों से बात कर रहा है। डीएसपी जगरांव जतिंदर जीत सिंह ने बताया कि पुलिस के हाथ कुछ सुराग लगे हैं। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।