मोहाली। नगर निगम मोहाली के पार्षदों का पांच साल का कार्यकाल शनिवार को पूरा हो गया। इस कार्यकाल के आखिरी दिन कोरोना वायरस के चलते वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हाउस की मीटिंग संपन्न हुई। इसके साथ ही अब सरकार की तरफ से नगर निगम के कमिश्नर डॉ. कमल कुमार गर्ग को निगम का प्रशासक लगा दिया गया है। जब तक चुनाव प्रक्रिया संपन्न नहीं होती है, तब तक इलाके के सभी काम उनकी ओर से ही करवाए जाएंगे।
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को हुई आखिरी मीटिंग में मुख्य तौर पर दो प्रस्ताव रखे गए थे। इनमें लोगों की ओर से रखे गए पालतू पशुओं संबंधी बॉयलाज को मजूंरी देने का था। जबकि दूसरा गऊ सेस के माध्यम से इकट्ठी हुई राशि गऊशाला में चारा और तूड़ी मुहैया करवाने के लिए खर्च करने से जुड़ा था। इन दोनों प्रस्ताव को सभी पार्षदों ने सर्वसम्मति से पास कर दिया है। इस मौके पर मेयर कुलवंत सिंह ने सबका धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि सभी मेंबरों ने पार्टीबाजी से ऊपर उठकर शहर के विकास के लिए सहयोग दिया है। भले ही नगर निगम का कार्यकाल खत्म हो गया है। लेकिन सभी पार्षद एक परिवार की तरह ही हैं। हम सभी में तालमेल कायम रहना चाहिए।
इस दौरान हुई मीटिंग में बीजेपी के पार्षद बॉबी कंबोज ने मेयर कुलवंत सिंह को कहा कि आपने कांग्रेस और अकालियों को सबकुछ दिया है। लेकिन बीजेपी को कोटे के अनुसार बनती सीनियर डिप्टी मेयर का पद नहीं मिला। इस पर मेयर ने हंसकर जवाब दिया कि अगली बार आप चुनाव जीतकर अपना मेयर बना लेना। पार्षद परमिंदर सिंह सोहाना ने बताया कि वह पहले गांव के सरपंच थे। जबकि काउंसिलर के रूप में उन्हें काफी कुछ नया सीखने को मिला है।
इस दौरान सीनियर डिप्टी मेयर रिशव जैन, डिप्टी मेयर मनजीत सिंह सेठी बीजेपी पार्षद अरूण शर्मा और अशोक झा, कांग्रेसी पार्षद कुलजीत सिंह बेदी, सुखदेव सिंह पटवारी आरपी शर्मा, बीबी मैनी, गुरमीत कौर, जसप्रीत कौर मोहाली, गुरमुख सिंह सोहल, कुलदीप कौर कंग, रविंदर कौर लंग, फूलराज सिंह, कुलजीत सिंह रूबी, गुरमीत सिंह वालिया, राज रानी जैन, अमरीक सिंह तहसीलदार, जसबीर सिंह मणकू, रजनी गोयल, परमिंदर सिंह तसिंबली, सुरिंदर सिंह रोडा, कमलजीत कौर, जसबीर कौर अतली , राजिंदर कौर कुंभड़ा, हरपाल सिंह, सुखदेव सिंह आदि उपस्थित थे।
चालीस बैठकों में हुए पास हुए करोड़ों के प्रस्ताव
मेयर कुलवंत सिंह ने बताया कि पांच साल में उन्होंने चालीस मीटिंग की हैं। इन मीटिंग में पार्टीबाजी से ऊपर उठकर काम किया गया है। सभी मीटिंग में आए कारोड़ों के प्रस्ताव पास हुए हैं। इस दौरान उन्होंने पार्कों में ओपन एयर जिम लगाने का प्रस्ताव, फुटपॉथ का काम, ट्रैफिक लाइट्स, सफाई का काम, सीवरेज लाइन को डालने का काम शुरू किया है। वाटर सप्लाई का काम भी किया गया है।
सेहत मंत्री पर प्रूनिंग मशीन के बहाने बोला हमला
इस मीटिंग में मेयर कुलवंत सिंह ने सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्घू पर उनका नाम लिए बिना ही हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने सारे काम किए हैं। लेकिन उन्हें दुख है कि वह प्रूनिंग मशीन को निगम को नहीं दे पाए। उन्होंने कहा कि इस मशीन के काम में लोकल नेता की वजह से रुकावट आई है। उन्होंने कहा कि मशीन आई होती तो शहर को कोरोना से जंग में काफी फायदा होता। लेकिन प्रूनिंग मशीन शहर को जरूर मिलेगी।
मोहाली। नगर निगम मोहाली के पार्षदों का पांच साल का कार्यकाल शनिवार को पूरा हो गया। इस कार्यकाल के आखिरी दिन कोरोना वायरस के चलते वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हाउस की मीटिंग संपन्न हुई। इसके साथ ही अब सरकार की तरफ से नगर निगम के कमिश्नर डॉ. कमल कुमार गर्ग को निगम का प्रशासक लगा दिया गया है। जब तक चुनाव प्रक्रिया संपन्न नहीं होती है, तब तक इलाके के सभी काम उनकी ओर से ही करवाए जाएंगे।
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को हुई आखिरी मीटिंग में मुख्य तौर पर दो प्रस्ताव रखे गए थे। इनमें लोगों की ओर से रखे गए पालतू पशुओं संबंधी बॉयलाज को मजूंरी देने का था। जबकि दूसरा गऊ सेस के माध्यम से इकट्ठी हुई राशि गऊशाला में चारा और तूड़ी मुहैया करवाने के लिए खर्च करने से जुड़ा था। इन दोनों प्रस्ताव को सभी पार्षदों ने सर्वसम्मति से पास कर दिया है। इस मौके पर मेयर कुलवंत सिंह ने सबका धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि सभी मेंबरों ने पार्टीबाजी से ऊपर उठकर शहर के विकास के लिए सहयोग दिया है। भले ही नगर निगम का कार्यकाल खत्म हो गया है। लेकिन सभी पार्षद एक परिवार की तरह ही हैं। हम सभी में तालमेल कायम रहना चाहिए।
इस दौरान हुई मीटिंग में बीजेपी के पार्षद बॉबी कंबोज ने मेयर कुलवंत सिंह को कहा कि आपने कांग्रेस और अकालियों को सबकुछ दिया है। लेकिन बीजेपी को कोटे के अनुसार बनती सीनियर डिप्टी मेयर का पद नहीं मिला। इस पर मेयर ने हंसकर जवाब दिया कि अगली बार आप चुनाव जीतकर अपना मेयर बना लेना। पार्षद परमिंदर सिंह सोहाना ने बताया कि वह पहले गांव के सरपंच थे। जबकि काउंसिलर के रूप में उन्हें काफी कुछ नया सीखने को मिला है।
इस दौरान सीनियर डिप्टी मेयर रिशव जैन, डिप्टी मेयर मनजीत सिंह सेठी बीजेपी पार्षद अरूण शर्मा और अशोक झा, कांग्रेसी पार्षद कुलजीत सिंह बेदी, सुखदेव सिंह पटवारी आरपी शर्मा, बीबी मैनी, गुरमीत कौर, जसप्रीत कौर मोहाली, गुरमुख सिंह सोहल, कुलदीप कौर कंग, रविंदर कौर लंग, फूलराज सिंह, कुलजीत सिंह रूबी, गुरमीत सिंह वालिया, राज रानी जैन, अमरीक सिंह तहसीलदार, जसबीर सिंह मणकू, रजनी गोयल, परमिंदर सिंह तसिंबली, सुरिंदर सिंह रोडा, कमलजीत कौर, जसबीर कौर अतली , राजिंदर कौर कुंभड़ा, हरपाल सिंह, सुखदेव सिंह आदि उपस्थित थे।
चालीस बैठकों में हुए पास हुए करोड़ों के प्रस्ताव
मेयर कुलवंत सिंह ने बताया कि पांच साल में उन्होंने चालीस मीटिंग की हैं। इन मीटिंग में पार्टीबाजी से ऊपर उठकर काम किया गया है। सभी मीटिंग में आए कारोड़ों के प्रस्ताव पास हुए हैं। इस दौरान उन्होंने पार्कों में ओपन एयर जिम लगाने का प्रस्ताव, फुटपॉथ का काम, ट्रैफिक लाइट्स, सफाई का काम, सीवरेज लाइन को डालने का काम शुरू किया है। वाटर सप्लाई का काम भी किया गया है।
सेहत मंत्री पर प्रूनिंग मशीन के बहाने बोला हमला
इस मीटिंग में मेयर कुलवंत सिंह ने सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्घू पर उनका नाम लिए बिना ही हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने सारे काम किए हैं। लेकिन उन्हें दुख है कि वह प्रूनिंग मशीन को निगम को नहीं दे पाए। उन्होंने कहा कि इस मशीन के काम में लोकल नेता की वजह से रुकावट आई है। उन्होंने कहा कि मशीन आई होती तो शहर को कोरोना से जंग में काफी फायदा होता। लेकिन प्रूनिंग मशीन शहर को जरूर मिलेगी।