मोहाली। आज फिर आंधी व बारिश आने की संभावना है। बुधवार के बाद वीरवार को भी दिन भर तेज धूप व भीषण गर्मी झेलने के बाद शाम को तेज आंधी आई।
पंजाब एग्रीक्लचर यूनिवर्सिटी ने 28 से 30 मई के बीच आंधी व बारिश की संभावना जताई है। किसानों को एतियात बरतने की सलाह के साथ ही टिड्डियों के हमले से सचेत रहने को कहा है।
वीरवार को भीषण गर्मी व चिलचिलाती धूप का सामना करने के बाद शाम 5 बजते ही आंधी शुरू हो गई। धूल भरी आंधी से लोगों को खासी परेशानी का समाना करना पड़ा। आंधी उस समय शुरू हुई जब लोग शाम की खरीदारी के लिए बाजार में निकले थे।
खेतों में स्प्रे न करें किसान
पीएयू ने आने वाले दिनों में आंधी चलने की संभावना के चलते किसानों को खेतों में स्प्रे न करने की सलाह दी है। पीएयू ने किसानों से टिड्डी दल के हमले से सचेत रहने के लिए लगातार निगरानी रखने को कहा है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि टिड्डी दल का हमला पंजाब की ओर हो सकता है। ऐसे में किसानों से सचेत रहने के लिए कहा गया है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि टिड्डी दल का हमला होने पर ट्राइसिटी व आसपास का इलाका पहले प्रभावित होगा।
मोहाली। आज फिर आंधी व बारिश आने की संभावना है। बुधवार के बाद वीरवार को भी दिन भर तेज धूप व भीषण गर्मी झेलने के बाद शाम को तेज आंधी आई।
पंजाब एग्रीक्लचर यूनिवर्सिटी ने 28 से 30 मई के बीच आंधी व बारिश की संभावना जताई है। किसानों को एतियात बरतने की सलाह के साथ ही टिड्डियों के हमले से सचेत रहने को कहा है।
वीरवार को भीषण गर्मी व चिलचिलाती धूप का सामना करने के बाद शाम 5 बजते ही आंधी शुरू हो गई। धूल भरी आंधी से लोगों को खासी परेशानी का समाना करना पड़ा। आंधी उस समय शुरू हुई जब लोग शाम की खरीदारी के लिए बाजार में निकले थे।
खेतों में स्प्रे न करें किसान
पीएयू ने आने वाले दिनों में आंधी चलने की संभावना के चलते किसानों को खेतों में स्प्रे न करने की सलाह दी है। पीएयू ने किसानों से टिड्डी दल के हमले से सचेत रहने के लिए लगातार निगरानी रखने को कहा है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि टिड्डी दल का हमला पंजाब की ओर हो सकता है। ऐसे में किसानों से सचेत रहने के लिए कहा गया है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि टिड्डी दल का हमला होने पर ट्राइसिटी व आसपास का इलाका पहले प्रभावित होगा।