Hindi News
›
Rajasthan
›
Ajmer News
›
Rajasthan News bengal cm Mamata Banerjee in Ajmer Angry on saket gokhale arrest
{"_id":"63902a6a858b9f36d334c57a","slug":"rajasthan-news-bengal-cm-mamata-banerjee-in-ajmer-angry-on-saket-gokhale-arrest","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan: दो दशक बाद अजमेर आईं बंगाल की CM ममता बनर्जी, गोखले की गिरफ्तारी पर कही बड़ी बात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan: दो दशक बाद अजमेर आईं बंगाल की CM ममता बनर्जी, गोखले की गिरफ्तारी पर कही बड़ी बात
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अजमेर
Published by: अरविंद कुमार
Updated Wed, 07 Dec 2022 11:24 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
बंगाल की सीएम बनर्जी राजस्थान के अजमेर जिले में पहुंचीं। यहां उन्होंने राजस्थानी संस्कृति की खूब सराहना की। उन्होंने कहा, उन्हें राजस्थान आना अच्छा लगता है।
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी करीब 24 साल बाद एक बार फिर मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर अजमेर पहुंचीं। यहां उन्होंने विश्व-विख्यात गरीब नवाज दरगाह में जियारत कर मखमली चादर और अकीदत के फूलों का नजराना पेश किया। इसके बाद दरगाह दीवान जैनुअल आबेदीन खान से मुलाकात की।
बता दें, सीएम को लाल चुनरी ओढ़ाकर तबर्रूक में सोहन हलवा भेंट किया। यहां से बनर्जी ने टेंपल सिटी पुष्कर पहुंचकर जगत पिता ब्रह्मा मंदिर में दर्शन किए। पुष्कर घाट पर सरोवर पूजा की। सीएम विजिट के दौरान पुलिस-प्रशासन अलर्ट रहा। सीएम बनर्जी ने राजस्थानी संस्कृति की सराहना करते हुए कहा, उन्हें राजस्थान आना अच्छा लगता है, वे राजस्थान को भी बंगाल की तरह ही अपना मानती हैं। उनका राजस्थानियों से लगाव भी है। पश्चिम बंगाल का राजस्थान से अच्छा रिलेशन है, बंगाल में भी राजस्थान के लोग रहते हैं, वो बंगाल को अपना घर समझते हैं। वहां कई IAS और IPS भी राजस्थान से हैं।
गोखले की गिरफ्तारी बेहद दुःखद...
तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता साकेत गोखले की गिरफ्तारी को ममता बनर्जी ने बेहद दुःखद और बुरा बताया है। उन्होंने कहा, साकेत गोखले एक अच्छे व्यक्ति हैं। उनका सोशल नेटवर्क भी पॉपुलर है, वे नई दिल्ली से राजस्थान आए थे। यहां जयपुर एयरपोर्ट पर उन्हें गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ अहमदाबाद ले गई। सिर्फ इसलिए, क्योंकि उन्होंने मोरबी पुल हादसे पर प्रधानमंत्री के खिलाफ ट्वीट किया था। हमारे खिलाफ तो बहुत ट्वीट होते हैं, ऐसा साइबर क्राइम नहीं होना चाहिए, जिसमें देश को खतरा हो। मोरबी पुल हादसा एक बड़ा कांड था, सरकार का यह एटीट्यूड अच्छा नहीं।
24 साल पहले भी आईं थी अजमेर...
इस यात्रा से पहले भी सीएम ममता बनर्जी ने अजमेर का दौरा किया था। अंतिम बार वे साल 1999 में अजमेर आईं थी। जियारत के बाद उन्हें दुपट्टा ओढ़ाकर तबर्रुक (प्रसाद) भेंट किया था। दरगाह के मुख्य द्वार निजाम गेट पर उन्होंने फोटो भी खिंचवाया था। अजमेर दरगाह में जियारत के बाद वे दिल्ली पहुंची, उस वक्त उन्हें रेल मंत्री बनाया गया था। वे भारत की पहली महिला हैं, जिन्हें रेल मंत्री बनने का सौभाग्य मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।