त्योहारी सीजन के मद्देनजर बीएसएनएल ने उपभोक्ताओं के लिए फेस्टिवल ऑफर निकाला है। नए ऑफर में 60 रुपये के टॉपअप पर 60 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा। इसके अलावा कुछ चुनिंदा एसटीवी और पीवी में वैधता बढ़ाई गई है। एसटीवी 147 में असीमित कॉल के साथ 10 जीबी डाटा, 35 दिनों की वैधता दी गई है।
एसटीवी 247 में असीमित काल के साथ 3जीबी डाटा प्रतिदिन और 40 दिनों की वैधता दी गई है। पीवी 699 में असीमित कॉल के साथ 0.5 जीबी डाटा प्रतिदिन 180 दिनों की वैधता दी गई है। पीवी 1999 में असीमित कॉल के साथ 425 दिनों की वैधता दी गई है।
यह सभी ऑफर 17 अक्तूबर से 30 नवंबर तक लागू रहेंगे। बीएसएनएल के महाप्रबंधक हरचंद नेगी ने बताया कि नए कनेक्शन में पीवी 108 पर असीमित कॉल एवं 60 दिन की वैधता मिलेगी। सभी डाटा प्लान पर 25 फ़ीसदी अतिरिक्त डेटा उपभोक्ताओं को दिया जाएगा। ग्राहक अपनी पसंद का नंबर ग्राहक सेवा केंद्र या फिर रिटेलर से प्राप्त कर सकते हैं।
त्योहारी सीजन के मद्देनजर बीएसएनएल ने उपभोक्ताओं के लिए फेस्टिवल ऑफर निकाला है। नए ऑफर में 60 रुपये के टॉपअप पर 60 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा। इसके अलावा कुछ चुनिंदा एसटीवी और पीवी में वैधता बढ़ाई गई है। एसटीवी 147 में असीमित कॉल के साथ 10 जीबी डाटा, 35 दिनों की वैधता दी गई है।
एसटीवी 247 में असीमित काल के साथ 3जीबी डाटा प्रतिदिन और 40 दिनों की वैधता दी गई है। पीवी 699 में असीमित कॉल के साथ 0.5 जीबी डाटा प्रतिदिन 180 दिनों की वैधता दी गई है। पीवी 1999 में असीमित कॉल के साथ 425 दिनों की वैधता दी गई है।
यह सभी ऑफर 17 अक्तूबर से 30 नवंबर तक लागू रहेंगे। बीएसएनएल के महाप्रबंधक हरचंद नेगी ने बताया कि नए कनेक्शन में पीवी 108 पर असीमित कॉल एवं 60 दिन की वैधता मिलेगी। सभी डाटा प्लान पर 25 फ़ीसदी अतिरिक्त डेटा उपभोक्ताओं को दिया जाएगा। ग्राहक अपनी पसंद का नंबर ग्राहक सेवा केंद्र या फिर रिटेलर से प्राप्त कर सकते हैं।