आगे पढ़ने के लिए लॉगिन या रजिस्टर करें
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ रजिस्टर्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं
विस्तार
राजधानी शिमला के माल रोड पर एक ऐसा शिक्षण संस्थान भी है, जहां देर शाम से लेकर रात नौ बजे तक नियमित कक्षाएं चलती हैं। परिसर में रौनक रहती है। दिन भर सरकारी, निजी क्षेत्र में नौकरी करने के बाद कर्मचारियों की क्लास होती है। यह ऐसे लोगों के लिए वरदान से कम नहीं है, जो 12वीं के बाद रेगुलर पढ़ाई नहीं कर पाते। उन्हें यहां स्नातक से लेकर स्नातकोत्तर तक रेगुलर पढ़ाई करने का मौका मिलता है।
राजधानी शिमला के माल रोड पर एक ऐसा शिक्षण संस्थान भी है, जहां देर शाम से लेकर रात नौ बजे तक नियमित कक्षाएं चलती हैं। परिसर में रौनक रहती है। दिन भर सरकारी, निजी क्षेत्र में नौकरी करने के बाद कर्मचारियों की क्लास होती है। यह ऐसे लोगों के लिए वरदान से कम नहीं है, जो 12वीं के बाद रेगुलर पढ़ाई नहीं कर पाते। उन्हें यहां स्नातक से लेकर स्नातकोत्तर तक रेगुलर पढ़ाई करने का मौका मिलता है।
सांध्यकालीन अध्ययन विभाग में शाम 5 बजे से नौ बजे तक नियमित कक्षाएं होती हैं। यहां बात हो रही है प्रदेश के एकमात्र सांध्य कालीन अध्यक्ष विभाग की, जिसे एचपीयू इवनिंग कॉलेज के नाम से जाना जाता है। वर्तमान में इस शिक्षण संस्थान, विभाग में 725 से अधिक छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। इनमें 560 छात्र, 165 छात्राएं हैं। इस परिसर में छात्र राजनीति से लेकर हर वह गतिविधि होती है, जो दिन के समय कॉलेज परिसरों में होती है।