मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि वह किसी तरह की रथयात्रा या पदयात्रा में विश्वास नहीं रखते। उनकी पकड़ प्रदेश के दुर्गम से दुर्गम क्षेत्र तक है। इसके लिए जनता से व्यक्तिगत तौर पर मिलना पड़ता है। मुख्यमंत्री रविवार को दो दिवसीय प्रवास के दौरान समूरकलां में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
सीएम ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव उनके नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा, इसमें कोई शक नहीं है। इससे पहले उन्होंने हरोली और कुटलैहड़ में करोड़ों के उद्घाटन और शिलान्यास किए। कहा कि अपने दावे के अनुसार अगर विस चुनाव में भाजपा 60 सीटें जीतती है तो वह हिमाचल छोड़ देंगे।
उन्होंने सांसद अनुराग पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अनुराग ठाकुर गपोड़ी हैं, बिना तथ्यों और आंकड़ों के बयान देते हैं। कहा कि बेशक अनुराग तीन बार सांसद बने हैं, लेकिन वह राजनीति में परिपक्व नहीं हैं। दावा किया कि कांग्रेस पूरे जोर-शोर से रिपीट हो रही है।
भाजपा कितनी भी ताकत लगा ले, उसे सत्ता हासिल नहीं होगी। उन्होंने चुनावों में भितरघात करने वालों को मंच से चेताया कि कांग्रेस को बगुला भगतों की नहीं, बल्कि सच्चे सिपाहियों की जरूरत है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया।
इससे पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने जिला ऊना के दो दिवसीय दौरे का आगाज हरोली विधानसभा क्षेत्र से किया। सीएम ने हरोली में दुलैहड़ बस अड्डे का उद्घाटन करने के बाद पूबोवाल में आईटीआई भवन का लोकार्पण, पालकवाह में पीएचसी का लोकार्पण, हरोली में मिनी सचिवालय का लोकार्पण और खड्ड में फुटबाल स्टेडियम का लोकार्पण किया।
समूरकलां में जनसभा करने के बाद बोहडू सड़क का भूमि पूजन, प्रोइयां कलां में मिडिल स्कूल के अतिरिक्त भवन और रायपुर मैदान में पीएचसी भवन का लोकार्पण किया।
नलवारी में धनेट, पल्लाहटा तथा डीहर वाटर सप्लाई स्कीम का शिलान्यास भी किया। इस दौरान उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री, परिवहन मंत्री जीएस बाली, वित्त आयोग अध्यक्ष कुलदीप कुमार, विधायक राकेश कालिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र धर्माणी आदि मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि वह किसी तरह की रथयात्रा या पदयात्रा में विश्वास नहीं रखते। उनकी पकड़ प्रदेश के दुर्गम से दुर्गम क्षेत्र तक है। इसके लिए जनता से व्यक्तिगत तौर पर मिलना पड़ता है। मुख्यमंत्री रविवार को दो दिवसीय प्रवास के दौरान समूरकलां में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
सीएम ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव उनके नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा, इसमें कोई शक नहीं है। इससे पहले उन्होंने हरोली और कुटलैहड़ में करोड़ों के उद्घाटन और शिलान्यास किए। कहा कि अपने दावे के अनुसार अगर विस चुनाव में भाजपा 60 सीटें जीतती है तो वह हिमाचल छोड़ देंगे।
उन्होंने सांसद अनुराग पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अनुराग ठाकुर गपोड़ी हैं, बिना तथ्यों और आंकड़ों के बयान देते हैं। कहा कि बेशक अनुराग तीन बार सांसद बने हैं, लेकिन वह राजनीति में परिपक्व नहीं हैं। दावा किया कि कांग्रेस पूरे जोर-शोर से रिपीट हो रही है।
भाजपा कितनी भी ताकत लगा ले, उसे सत्ता हासिल नहीं होगी। उन्होंने चुनावों में भितरघात करने वालों को मंच से चेताया कि कांग्रेस को बगुला भगतों की नहीं, बल्कि सच्चे सिपाहियों की जरूरत है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया।