अमर उजाला नेटवर्क, जोगिंद्रनगर(मंडी)
Published by: Krishan Singh
Updated Thu, 26 Aug 2021 08:28 PM IST
हिमाचल प्रदेश के जोगिंद्रनगर शहर के नजदीक नकेहड़ की 23 साल की विवाहिता ज्योति का 20 दिन बीत जाने पर भी कोई सुराग न मिलने पर गुस्साए ग्रामीणों ने गुरुवार को सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। साथ ही थाने और एसडीएम कार्यालय का घेराव कर पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाए। विवाहिता के परिजनों ने दामाद पर हत्या का आरोप लगाया और कहा कि पुलिस जांच तेज की जाए। माकपा नेता कुशाल भारद्वाज की अगुवाई में काफी संख्या में महिलाओं ने शहर में रोष रैली निकाल कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की।
लापता ज्योति की जल्द तलाश की मांग कर पुलिस थाने का घेराव किया। ज्योति की माता सवित्री देवी और पिता बृजभूषण ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई कि उनकी बेटी को जल्द से जल्द तलाश किया जताए। दामाद पर हत्या का आरोप लगाकर पुलिस की ढीली कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। आरोप है कि उनकी बेटी की किसी साजिश के तहत हत्या कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि पुलिस जल्द मामले को सुलझाएगी। हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।
आठ अगस्त को पति पत्नी में हुई थी कहासुनी : सवित्री देवी
ज्योति की माता सवित्री देवी ने बताया कि आठ अगस्त को घर में चावल जलने पर पति-पत्नी में कहासुनी हुई थी। इसके बाद रात करीब साढे़ आठ बजे वह अपने कुत्ते के साथ अचानक लापता हो गई। उन्हें अगले दिन सास, ससुर से बेटी से लापता होने की सूचना मिली। पांच दिन के बाद कुत्ता घर लौट आया लेकिन बेटी का पता नहीं चल पाया। बेटी की शादी भराड़ू पंचायत के गडूही में दो साल पहले हुई थी।
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के जोगिंद्रनगर शहर के नजदीक नकेहड़ की 23 साल की विवाहिता ज्योति का 20 दिन बीत जाने पर भी कोई सुराग न मिलने पर गुस्साए ग्रामीणों ने गुरुवार को सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। साथ ही थाने और एसडीएम कार्यालय का घेराव कर पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाए। विवाहिता के परिजनों ने दामाद पर हत्या का आरोप लगाया और कहा कि पुलिस जांच तेज की जाए। माकपा नेता कुशाल भारद्वाज की अगुवाई में काफी संख्या में महिलाओं ने शहर में रोष रैली निकाल कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की।
लापता ज्योति की जल्द तलाश की मांग कर पुलिस थाने का घेराव किया। ज्योति की माता सवित्री देवी और पिता बृजभूषण ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई कि उनकी बेटी को जल्द से जल्द तलाश किया जताए। दामाद पर हत्या का आरोप लगाकर पुलिस की ढीली कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। आरोप है कि उनकी बेटी की किसी साजिश के तहत हत्या कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि पुलिस जल्द मामले को सुलझाएगी। हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।
आठ अगस्त को पति पत्नी में हुई थी कहासुनी : सवित्री देवी
ज्योति की माता सवित्री देवी ने बताया कि आठ अगस्त को घर में चावल जलने पर पति-पत्नी में कहासुनी हुई थी। इसके बाद रात करीब साढे़ आठ बजे वह अपने कुत्ते के साथ अचानक लापता हो गई। उन्हें अगले दिन सास, ससुर से बेटी से लापता होने की सूचना मिली। पांच दिन के बाद कुत्ता घर लौट आया लेकिन बेटी का पता नहीं चल पाया। बेटी की शादी भराड़ू पंचायत के गडूही में दो साल पहले हुई थी।