मंडी जिले के सलापड़-कांगू क्षेत्र में जहरीली शराब के सेवन से सात लोगों की मौत के बाद नौ सदस्यीय गठित एसआईटी को एक और बड़ी सफलता मिली है। एसआईटी ने पांच और आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है और मामले में अब तक कुल 13 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। एसआईटी प्रमुख डीआईजी मधुसूदन ने बताया कि आरोपियों ने शराब में इथेनाल की जगह मिथेनाल मिला दिया, जिस कारण सात लोगों की मौत हो गई। इन्होंने वीआरवी फूल्स नाम से नकली शराब बनाकर बाजार में उतार दी।
डीआईजी मधुसूदन ने बताया कि शराब की अवैध फैक्टरी चलाने के आरोपी प्रवीण कुमार, दो कारीगर पुष्पेंद्र व सन्नी, फार्मूला देने वाला एके त्रिपाठी, स्प्रिट सप्लायर सागर सैनी को गिरफ्तार किया गया है। 54 वर्षीय अलोक कुमार त्रिपाठी गांधी नगर फ्रंट ऑफ कोतवाली जिला उन्नाव उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। सागर सैनी बेहरा एनक्लेव पश्चिम विहार नई दिल्ली का है। प्रवीण कुमार निवासी पनयाला गांव जिला हमीरपुर, पुष्पेंद्र और सन्नी निवासी भवानीगढ़ी अलीगढ़, उत्तर प्रदेश का है। बता दें कि जहरीली शराब पीने से सुंदरनगर क्षेत्र के सात लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा बीस का उपचार चल रहा है।
डीआईजी मधुसूदन ने बताया कि आरोपियों ने शराब की अवैध फैक्टरी लगाकर उत्पादन शुरू कर दिया था। शराब की खेप मंडी सहित जिला कांगड़ा और हमीरपुर में भी सप्लाई हुई है। इस कारण पुलिस अब जगह-जगह दबिश देकर नकली शराब की खेप को नष्ट करने में लगी है। उधर, एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि मामले में कुल 13 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। रैकेट में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जांच कर रही है।
कांग्रेस नेता नीरज को गिरफ्तार कर मंडी ले गई एसआईटी
हमीरपुर जिला कांग्रेस के पूर्व महासचिव नीरज ठाकुर को एसआईटी गिरफ्तार कर अपने साथ मंडी ले गई है। इससे पूर्व एसआईटी ने हमीरपुर थाने में आरोपी से करीब सात घंटे पूछताछ की। नीरज का हमीरपुर में होटल और 17 शराब ठेके हैं। यह सब कारोबार संभालने में उसने दो मैनेजर रखे हुए हैं। जिसमें ज्वालामुखी के वशीर खान और करण वीर शामिल हैं।
दोनों को एसआईटी ने हमीरपुर पुलिस थाने में तलब किया। पुलिस अधीक्षक और एसआईटी के डीएसपी रोहिन डोगरा ने दोनों से पूछा कि नीरज की प्रदेश और प्रदेश से बाहर कहां-कहां संपत्तियां हैं। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉ. आकृति शर्मा ने कहा कि नीरज के दो प्रबंधकों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
विस्तार
मंडी जिले के सलापड़-कांगू क्षेत्र में जहरीली शराब के सेवन से सात लोगों की मौत के बाद नौ सदस्यीय गठित एसआईटी को एक और बड़ी सफलता मिली है। एसआईटी ने पांच और आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है और मामले में अब तक कुल 13 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। एसआईटी प्रमुख डीआईजी मधुसूदन ने बताया कि आरोपियों ने शराब में इथेनाल की जगह मिथेनाल मिला दिया, जिस कारण सात लोगों की मौत हो गई। इन्होंने वीआरवी फूल्स नाम से नकली शराब बनाकर बाजार में उतार दी।
डीआईजी मधुसूदन ने बताया कि शराब की अवैध फैक्टरी चलाने के आरोपी प्रवीण कुमार, दो कारीगर पुष्पेंद्र व सन्नी, फार्मूला देने वाला एके त्रिपाठी, स्प्रिट सप्लायर सागर सैनी को गिरफ्तार किया गया है। 54 वर्षीय अलोक कुमार त्रिपाठी गांधी नगर फ्रंट ऑफ कोतवाली जिला उन्नाव उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। सागर सैनी बेहरा एनक्लेव पश्चिम विहार नई दिल्ली का है। प्रवीण कुमार निवासी पनयाला गांव जिला हमीरपुर, पुष्पेंद्र और सन्नी निवासी भवानीगढ़ी अलीगढ़, उत्तर प्रदेश का है। बता दें कि जहरीली शराब पीने से सुंदरनगर क्षेत्र के सात लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा बीस का उपचार चल रहा है।
डीआईजी मधुसूदन ने बताया कि आरोपियों ने शराब की अवैध फैक्टरी लगाकर उत्पादन शुरू कर दिया था। शराब की खेप मंडी सहित जिला कांगड़ा और हमीरपुर में भी सप्लाई हुई है। इस कारण पुलिस अब जगह-जगह दबिश देकर नकली शराब की खेप को नष्ट करने में लगी है। उधर, एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि मामले में कुल 13 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। रैकेट में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जांच कर रही है।
कांग्रेस नेता नीरज को गिरफ्तार कर मंडी ले गई एसआईटी
हमीरपुर जिला कांग्रेस के पूर्व महासचिव नीरज ठाकुर को एसआईटी गिरफ्तार कर अपने साथ मंडी ले गई है। इससे पूर्व एसआईटी ने हमीरपुर थाने में आरोपी से करीब सात घंटे पूछताछ की। नीरज का हमीरपुर में होटल और 17 शराब ठेके हैं। यह सब कारोबार संभालने में उसने दो मैनेजर रखे हुए हैं। जिसमें ज्वालामुखी के वशीर खान और करण वीर शामिल हैं।
दोनों को एसआईटी ने हमीरपुर पुलिस थाने में तलब किया। पुलिस अधीक्षक और एसआईटी के डीएसपी रोहिन डोगरा ने दोनों से पूछा कि नीरज की प्रदेश और प्रदेश से बाहर कहां-कहां संपत्तियां हैं। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉ. आकृति शर्मा ने कहा कि नीरज के दो प्रबंधकों से पुलिस पूछताछ कर रही है।