लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
हर सफल आदमी के पीछे किसी औरत का हाथ होता है। इस बात को ऐसे भी कहा जा सकता है कि किसी के महान बनने की कीमत अक्सर उसका जीवनसाथी चुकाता है। और इसकी बड़ी गवाह हैं महात्मा गांधी की पत्नी कस्तूरबा गांधी। लेकिन कस्तूरबा गांधी का मौत के पीछे भी हैरान करने वाली कहानी है जिसकी वजह से गांधी जी खुद को कोसा करते थे।