बीडब्लूएफ विश्व चैंपियनशिप की डिफेंडिंग चैंपियन और भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई हैं। प्री-क्वार्टरफाइन में उन्होंने गुरुवार को थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग को सीधे गेमों में 21-14, 21-18 से हरा दिया। अब क्वार्टरफाइनल में सिंधु का सामना विश्व नंबर एक ताइत्जु यिंग से होगा।
48 मिनट में सिंधु ने जीता मैच
विश्व नंबर सात सिंधु ने अपने से तीन रैंक कम थाईलैंड की खिलाड़ी को 48 मिनट में हरा दिया। इस जीत के साथ टूर्नामेंट में छठी वरीयता प्राप्त सिंधु ने चोचुवोंग के खिलाफ हेड टु हेड में 5-3 की बढ़त बना ली है। सिंधु ने इसके साथ ही इस सीजन में चोचुवोंग के खिलाफ मिली दो हार का भी बदला ले लिया।
चोचुवोंग से बदला लिया
सिंधु को ये हार इसी महीने बीडब्लूएफ वर्ल्ट टूर फाइनल्स और मार्च में ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में मिली थी। दो बार की ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट सिंधु को अब विश्व नंबर एक चीनी ताइपे की ताइत्जु यिंग का सामना करना है। ताइत्जु ने स्कॉटलैंड की किर्स्टी गिलमोर को 21-10, 19-21, 21-11 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई।
सिंधु को मिली कड़ी चुनौती
सिंधु ने चोचुवोंग के खिलाफ पहले गेम में 5-1 की बढ़त बना ली थी। इसके बाद थाईलैंड की खिलाड़ी ने वापसी करते हुए गैप 5-4 कर दिया और फिर गेम 10-9 पर पहुंच गया था। इसके बाद सिंधु ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और पहले 15-10 और फिर 19-11 की बढ़त बनाकर गेम जीत लिया।
पहले राउंड में सिंधु को बाई मिला था
दूसरे गेम में मुकाबला 19-18 तक पहुंच गया था। इसके बाद सिंधु ने दो पॉइंट अर्जित कर मैच अपने नाम कर लिया। सिंधु को पहले राउंड में बाई मिला था। इसके बाद दूसरे राउंड में उन्होंने स्लोवाकिया की मार्टिना रेपिस्का को 21-7, 21-9 से हराया था।
विस्तार
बीडब्लूएफ विश्व चैंपियनशिप की डिफेंडिंग चैंपियन और भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई हैं। प्री-क्वार्टरफाइन में उन्होंने गुरुवार को थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग को सीधे गेमों में 21-14, 21-18 से हरा दिया। अब क्वार्टरफाइनल में सिंधु का सामना विश्व नंबर एक ताइत्जु यिंग से होगा।
48 मिनट में सिंधु ने जीता मैच
विश्व नंबर सात सिंधु ने अपने से तीन रैंक कम थाईलैंड की खिलाड़ी को 48 मिनट में हरा दिया। इस जीत के साथ टूर्नामेंट में छठी वरीयता प्राप्त सिंधु ने चोचुवोंग के खिलाफ हेड टु हेड में 5-3 की बढ़त बना ली है। सिंधु ने इसके साथ ही इस सीजन में चोचुवोंग के खिलाफ मिली दो हार का भी बदला ले लिया।
चोचुवोंग से बदला लिया
सिंधु को ये हार इसी महीने बीडब्लूएफ वर्ल्ट टूर फाइनल्स और मार्च में ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में मिली थी। दो बार की ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट सिंधु को अब विश्व नंबर एक चीनी ताइपे की ताइत्जु यिंग का सामना करना है। ताइत्जु ने स्कॉटलैंड की किर्स्टी गिलमोर को 21-10, 19-21, 21-11 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई।
सिंधु को मिली कड़ी चुनौती
सिंधु ने चोचुवोंग के खिलाफ पहले गेम में 5-1 की बढ़त बना ली थी। इसके बाद थाईलैंड की खिलाड़ी ने वापसी करते हुए गैप 5-4 कर दिया और फिर गेम 10-9 पर पहुंच गया था। इसके बाद सिंधु ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और पहले 15-10 और फिर 19-11 की बढ़त बनाकर गेम जीत लिया।
पहले राउंड में सिंधु को बाई मिला था
दूसरे गेम में मुकाबला 19-18 तक पहुंच गया था। इसके बाद सिंधु ने दो पॉइंट अर्जित कर मैच अपने नाम कर लिया। सिंधु को पहले राउंड में बाई मिला था। इसके बाद दूसरे राउंड में उन्होंने स्लोवाकिया की मार्टिना रेपिस्का को 21-7, 21-9 से हराया था।