ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत की चुनौती टूट गई जब स्टार शटलर साइना नेहवाल के अलावा पुरुष वर्ग में बी साई प्रणीत, किदांबी श्रीकांत और समीर वर्मा एकल मुकाबलों में पराजित हो गए।
विश्व में नंबर दो रैंकिंग की साइना को क्वार्टर फाइनल में चीन ताइपे की तेई जू यिंग ने 21-15, 21-16 से पराजित कर दिया। इससे पहले पुरुष वर्ग के दूसरे दौर में एक दिन पहले पूर्व नंबर एक खिलाड़ी मलेशिया के ली चोंग वेई को हराने वाले बी साई प्रणीत को डेनमार्क के हैंस क्रिस्टियन विटिनगुआस ने 12-21, 21-11, 21-16 से पराजित कर दिया।
देश के शीर्ष पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत को चौथे नंबर के खिलाड़ी जापान के केंतो मोमोता ने 21-10, 21-13 से और क्वालीफायर समीर वर्मा को चीन के तियान होउवेई के हाथों 21-10, 12-21, 19-21 से हार झेलनी पड़ी। महिला वर्ग में पीवी सिंधू पहले ही राउंड में हार गई थी। महिला युगल में ज्वाला गट्टा और अश्विनी पोनप्पा जबकि पुरुष युगल में मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की जोड़ी भी बाहर हो चुकी है।
ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत की चुनौती टूट गई जब स्टार शटलर साइना नेहवाल के अलावा पुरुष वर्ग में बी साई प्रणीत, किदांबी श्रीकांत और समीर वर्मा एकल मुकाबलों में पराजित हो गए।
विश्व में नंबर दो रैंकिंग की साइना को क्वार्टर फाइनल में चीन ताइपे की तेई जू यिंग ने 21-15, 21-16 से पराजित कर दिया। इससे पहले पुरुष वर्ग के दूसरे दौर में एक दिन पहले पूर्व नंबर एक खिलाड़ी मलेशिया के ली चोंग वेई को हराने वाले बी साई प्रणीत को डेनमार्क के हैंस क्रिस्टियन विटिनगुआस ने 12-21, 21-11, 21-16 से पराजित कर दिया।
देश के शीर्ष पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत को चौथे नंबर के खिलाड़ी जापान के केंतो मोमोता ने 21-10, 21-13 से और क्वालीफायर समीर वर्मा को चीन के तियान होउवेई के हाथों 21-10, 12-21, 19-21 से हार झेलनी पड़ी। महिला वर्ग में पीवी सिंधू पहले ही राउंड में हार गई थी। महिला युगल में ज्वाला गट्टा और अश्विनी पोनप्पा जबकि पुरुष युगल में मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की जोड़ी भी बाहर हो चुकी है।