पुरुष टीम के थामस कप से बाहर होने के बाद बुधवार को साइना नेहवाल की अगुआई वाली भारतीय टीम भी पांच बार के चैंपियन जापान के हाथों 0-5 से हारकर उबेर कप से बाहर हो गई। भारतीय टीम ने पिछले संस्करण में दो कांस्य पदक जीते थे। बिना पीवी सिंधु और अश्विनी पोनप्पा के आई टीम कोई चमत्कार नहीं दिखा पाई।
लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना पहले ही मैच में दुनिया की नंबर दो खिलाड़ी अकाने यामागुची के हाथों संघर्षपूर्ण मुकाबले में 19-21, 21-9, 20-22 से हार गईं। युगल में संयोगिता घोरपड़े और प्राजक्ता सावंत की जोड़ी भी अयाका ताकाशी और मिसाकी मत्सुमोतो से 15-21, 21 से, जबकि एकल में वैष्णवी रेड्डी विश्व चैंपियन नोजोकी ओकुहारा से मात्र 26 मिनट में 10-21, 13-21 से हार गईं।
चौथे मैच में वैष्णवी भाले और मेघना की जोड़ी 8-21, 17-21 से, जबकि अंतिम व पांचवें मैच में अरुणा प्रभुदेसाई 21-21, 7-21 से हार गईं। भारतीय टीम ने ग्रुप ए के अपने पहले मुकाबले में चीन से 1-4 से हारने के बाद दूसरे में ऑस्ट्रेलिया को 5-0 से हराया था।
पुरुष टीम के थामस कप से बाहर होने के बाद बुधवार को साइना नेहवाल की अगुआई वाली भारतीय टीम भी पांच बार के चैंपियन जापान के हाथों 0-5 से हारकर उबेर कप से बाहर हो गई। भारतीय टीम ने पिछले संस्करण में दो कांस्य पदक जीते थे। बिना पीवी सिंधु और अश्विनी पोनप्पा के आई टीम कोई चमत्कार नहीं दिखा पाई।
लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना पहले ही मैच में दुनिया की नंबर दो खिलाड़ी अकाने यामागुची के हाथों संघर्षपूर्ण मुकाबले में 19-21, 21-9, 20-22 से हार गईं। युगल में संयोगिता घोरपड़े और प्राजक्ता सावंत की जोड़ी भी अयाका ताकाशी और मिसाकी मत्सुमोतो से 15-21, 21 से, जबकि एकल में वैष्णवी रेड्डी विश्व चैंपियन नोजोकी ओकुहारा से मात्र 26 मिनट में 10-21, 13-21 से हार गईं।
चौथे मैच में वैष्णवी भाले और मेघना की जोड़ी 8-21, 17-21 से, जबकि अंतिम व पांचवें मैच में अरुणा प्रभुदेसाई 21-21, 7-21 से हार गईं। भारतीय टीम ने ग्रुप ए के अपने पहले मुकाबले में चीन से 1-4 से हारने के बाद दूसरे में ऑस्ट्रेलिया को 5-0 से हराया था।