स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, बाली
Published by: ओम. प्रकाश
Updated Sat, 20 Nov 2021 07:40 PM IST
इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन ओपन में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई है। पीवी सिंधु के बाद किदांबी श्रीकांत को भी सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। महिलाओं की एकल स्पर्धा के सेमीफाइनल मुकाबले में देश की स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु को जापान की अकाने यामागुची के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी। इसके साथ ही जापानी खिलाड़ी ने फाइनल में जगह बना ली।
बेहतर रिकॉर्ड के बावजूद हारीं सिंधु
भारतीय शटलर पीवी सिंधु का अकाने यामागुची के खिलाफ रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। हेड टू हेड आंकड़ों की बात की जाए तो दोनों खिलाड़ियों के बीच अब खेले गए 22 मुकाबले में सिंधु 12-7 से आगे रही थीं। इस साल यामागुची के खिलाफ दो मुकाबले जीत चुकी सिंधु सेमीफाइनल में अपने प्रतिद्वंदी के खिलाफ बिलकुल लय में नहीं दिखीं। 32 मिनट तक चलते इस मुकाबले में जापानी खिलाड़ी ने सिंधु को सीधे गेम में 21-13, 21-9 से मात दी।
श्रीकांत हारकर बाहर
पुरुषों के एकल स्पर्धा के सेमीफाइनल में किदांबी श्रीकांत को हार झेलनी पड़ी। उन्हें डेनमार्क के तीसरे वरीय ऐंडर्स एंटोनसेन ने 21-14, 21-9 से हराकर बाहर किया। श्रीकांत ने पहले सेट में एंटोनसेन को कुछ टक्कर देने की कोशिश की लेकिन वह कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और सीधे सेटों में हारकर बाहर हुए।
विस्तार
इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन ओपन में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई है। पीवी सिंधु के बाद किदांबी श्रीकांत को भी सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। महिलाओं की एकल स्पर्धा के सेमीफाइनल मुकाबले में देश की स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु को जापान की अकाने यामागुची के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी। इसके साथ ही जापानी खिलाड़ी ने फाइनल में जगह बना ली।
बेहतर रिकॉर्ड के बावजूद हारीं सिंधु
भारतीय शटलर पीवी सिंधु का अकाने यामागुची के खिलाफ रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। हेड टू हेड आंकड़ों की बात की जाए तो दोनों खिलाड़ियों के बीच अब खेले गए 22 मुकाबले में सिंधु 12-7 से आगे रही थीं। इस साल यामागुची के खिलाफ दो मुकाबले जीत चुकी सिंधु सेमीफाइनल में अपने प्रतिद्वंदी के खिलाफ बिलकुल लय में नहीं दिखीं। 32 मिनट तक चलते इस मुकाबले में जापानी खिलाड़ी ने सिंधु को सीधे गेम में 21-13, 21-9 से मात दी।
श्रीकांत हारकर बाहर
पुरुषों के एकल स्पर्धा के सेमीफाइनल में किदांबी श्रीकांत को हार झेलनी पड़ी। उन्हें डेनमार्क के तीसरे वरीय ऐंडर्स एंटोनसेन ने 21-14, 21-9 से हराकर बाहर किया। श्रीकांत ने पहले सेट में एंटोनसेन को कुछ टक्कर देने की कोशिश की लेकिन वह कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और सीधे सेटों में हारकर बाहर हुए।