Hindi News
›
Sports
›
Football
›
Cristiano Ronaldo named in worst playing 11 of FIFA World Cup 2022 group stage; Portugal captain Football
{"_id":"638df59ef9afd8719a3b5c9f","slug":"cristiano-ronaldo-named-in-worst-playing-11-of-fifa-world-cup-2022-group-stage-portugal-captain-football","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"FIFA WC: रोनाल्डो का नाम ग्रुप स्टेज के सबसे खराब प्लेइंग-11 में, सिर्फ एक गोल किया, दो बार विवादों में भी रहे","category":{"title":"Football","title_hn":"फुटबॉल","slug":"football"}}
FIFA WC: रोनाल्डो का नाम ग्रुप स्टेज के सबसे खराब प्लेइंग-11 में, सिर्फ एक गोल किया, दो बार विवादों में भी रहे
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दोहा
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Mon, 05 Dec 2022 07:13 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
फीफा वर्ल्ड कप में रोनाल्डो का प्रदर्शन अब तक कुछ खास नहीं रहा है। फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि रोनाल्डो राउंड ऑफ-16 में शानदार प्रदर्शन करेंगे और अपनी टीम को जीत दिलाएंगे। यह रोनाल्डो का आखिरी वर्ल्ड कप माना जा रहा है।
फीफा वर्ल्ड कप का रोमांच फैन्स के सिर चढ़कर बोल रहा है। प्री-क्वार्टर फाइनल राउंड के मुकाबले शुरू हो चुके हैं। इस बार विश्व कप के ग्रुप स्टेज में कई दिलचस्प मुकाबले देखने को मिले। ऑन पेपर कमजोर टीमों ने अपने से कहीं बेहतर टीमों को हराकर बड़े उलटफेर किए। पुर्तगाल, जर्मनी, ब्राजील और स्पेन जैसी बड़ी टीमों को उलटफेर का सामना करना पड़ा। हालांकि, बड़ी टीमों में जर्मनी और उरुग्वे को छोड़कर बाकी सभी टीमें अगले राउंड में पहुंचने में कामयाब रहीं।
रोनाल्डो ने वर्ल्ड कप में अब तक कुछ खास नहीं किया
क्रिस्टियानो रोनाल्डो
- फोटो : सोशल मीडिया
स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नेतृत्व में पुर्तगाल ने इस साल अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की। उन्होंने पहले मैच में घाना को 3-2 से हराया। इसमें रोनाल्डो ने भी पेनल्टी पर एक गोल दागा। हालांकि, इस गोल के बाद से रोनाल्डो का प्रदर्शन अब तक कुछ खास नहीं रहा है। फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि रोनाल्डो राउंड ऑफ-16 में शानदार प्रदर्शन करेंगे और अपनी टीम को जीत दिलाएंगे। यह रोनाल्डो का आखिरी वर्ल्ड कप माना जा रहा है।
ग्रुप स्टेज के सबसे खराब खिलाड़ियों में रोनाल्डो का नाम
रोनाल्डो ने इसी पेनल्टी पर गोल दागा था
- फोटो : सोशल मीडिया
हालांकि, खिलाड़ियों की रेटिंग करने वाली वेबसाइट 'सोफास्कोर' ने ग्रुप स्टेज के दौरान सबसे खराब खिलाड़ियों की एक टीम बनाई है। इसमें उन्होंने रोनाल्डो का भी नाम शामिल किया है। सोफास्कोर ने ग्रुप स्टेज के दौरान रोनाल्डो के प्रदर्शन को 6.37 की एवरेज रेटिंग दी है। इसी वजह से वह वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज के सबसे खराब प्लेइंग-11 में शामिल हो गए हैं। इस लिस्ट में रोनाल्डो के अलावा कतर के चार खिलाड़ी, कनाडा और कोस्टा रिका के दो-दो खिलाड़ी और सऊदी अरब और ऑस्ट्रेलिया के एक-एक खिलाड़ी हैं।
O SofaScore fez uma seleção dos piores jogadores da primeira fase da Copa do Mundo.
कोरियाई खिलाड़ी से भिड़ते रोनाल्डो
- फोटो : सोशल मीडिया
रोनाल्डो ने इस विश्व कप में एक गोल करने के साथ ही रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज कराया था। वह वर्ल्ड कप के पांच संस्करणों में गोल करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए थे। हालांकि, इसके अलावा उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। वह सेट पीस में कोई गोल करने में नाकाम रहे हैं। इसके अलावा दो बार विवादों में भी फंस चुके हैं। उरुग्वे के खिलाफ मैच में ब्रूनो फर्नांडीस के एक गोल पर उन्होंने अपना हक जताना चाहा था। हालांकि, रेफरी ने उस गोल का श्रेय ब्रूनो को दिया था। इसके बाद रोनाल्डो ने फैसले पर नाराजगी जताई थी और मैच के बाद रेफरी को भी कुछ समझाते दिखे थे। इसके अलावा दक्षिण कोरिया के खिलाफ मैच में वह एक कोरियाई खिलाड़ी से भी भिड़ गए थे।
रोनाल्डो
- फोटो : सोशल मीडिया
हालांकि, घाना और उरुग्वे पर जीत के साथ और छह अंक लेकर पुर्तगाल की टीम राउंड ऑफ-16 में पहुंचने में कामयाब रही। दक्षिण कोरिया के खिलाफ ग्रुप-स्टेज के आखिरी मैच में पुर्तगाल को हार का सामना करना पड़ा। कोरिया ने पुर्तगाल को 2-1 से हराया था। इसके बावजूद टीम ग्रुप-एच में शीर्ष स्थान पर रही थी। अब राउंड ऑफ-16 में पुर्तगाल का सामना स्विटजरलैंड से होगा। अगले राउंड के लिए क्वालिफाई करने के बाद रोनाल्डो ने टीम और फैन्स को एक खास मैसेज दिया था। इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर रोनाल्डो ने लिखा था- पहला दो लक्ष्य हासिल कर लिया है। इनमें ग्रेडिंग और अपने ग्रुप में टॉप करना शामिल है, लेकिन अभी और भी बहुत कुछ आना बाकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।