स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: ओम. प्रकाश
Updated Fri, 02 Apr 2021 07:14 PM IST
कुछ दिन पहले सर्बिया और पुर्तागाल के बीच खेले गए फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर मुकाबले में क्रिस्टियानो रोनाल्डो काफी गुस्सा हो गए थे। मैच के दौरान रोनाल्डो ने अपने कप्तान आर्मबैंड को भी फेंद दिया और मैच छोड़कर मैदान से बाहर चले गए। उनके द्वारा मैदान पर फेंके गए आर्मबैंड की नीलामी की गई। सर्बियन स्टेट टीवी के मुताबिक रोनाल्डो को ये आर्मबैंड 75 हजार अमेरिकी डॉलर में बिका है। सर्बिया में एक चैरिटी ग्रुप द्वारा क्रिस्टियानो रोनाल्डो के आर्मबैंड की ऑनलाइन नीलामी की गई। इससे मिली धनराशि छह माह के बच्चे की सर्जरी पर खर्च की जाएगी.
बीते शनिवार को सर्बिया और पुर्तगाल के बीच फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर मुकाबला खेला गया था। उस दौरान खेल के अंतिम मिनट में रोनाल्डो ने गोल किया। लेकिन मैच रेफरी ने उसे अमान्य करार दिया। टीवी रिप्ले में साफ दिखा कि उनके द्वारा किया गोल शॉट लाइन पर से जा रहा था जब सर्बिया के स्टेफान मित्रोविच ने फिसलते हुए रोका। जिसके बाद रोनाल्डो काफी खफा हुए और गुस्से में आकर उन्होंने अपना कप्तान आर्मबैंड मैदान पर फेंक दिया। इसके बाद ये मुकाबला 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुआ था।
कुछ दिन पहले सर्बिया और पुर्तागाल के बीच खेले गए फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर मुकाबले में क्रिस्टियानो रोनाल्डो काफी गुस्सा हो गए थे। मैच के दौरान रोनाल्डो ने अपने कप्तान आर्मबैंड को भी फेंद दिया और मैच छोड़कर मैदान से बाहर चले गए। उनके द्वारा मैदान पर फेंके गए आर्मबैंड की नीलामी की गई। सर्बियन स्टेट टीवी के मुताबिक रोनाल्डो को ये आर्मबैंड 75 हजार अमेरिकी डॉलर में बिका है। सर्बिया में एक चैरिटी ग्रुप द्वारा क्रिस्टियानो रोनाल्डो के आर्मबैंड की ऑनलाइन नीलामी की गई। इससे मिली धनराशि छह माह के बच्चे की सर्जरी पर खर्च की जाएगी.
बीते शनिवार को सर्बिया और पुर्तगाल के बीच फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर मुकाबला खेला गया था। उस दौरान खेल के अंतिम मिनट में रोनाल्डो ने गोल किया। लेकिन मैच रेफरी ने उसे अमान्य करार दिया। टीवी रिप्ले में साफ दिखा कि उनके द्वारा किया गोल शॉट लाइन पर से जा रहा था जब सर्बिया के स्टेफान मित्रोविच ने फिसलते हुए रोका। जिसके बाद रोनाल्डो काफी खफा हुए और गुस्से में आकर उन्होंने अपना कप्तान आर्मबैंड मैदान पर फेंक दिया। इसके बाद ये मुकाबला 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुआ था।