दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने सिडनी में होने वाले एटीपी कप से नाम वापस ले लिया है। यह टूर्नामेंट आयोजकों के लिए बड़ा झटका है। इससे पहले एटीपी ने उन्हें सर्बिया से इस टूर्नामेंट में शामिल होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया था। अब जोकोविच ने बड़ा झटका दिया है। जोकोविच के अगले महीने होने वाले ऑस्ट्रेलियन ओपन खेलने पर भी संशय बरकरार है। ऑस्ट्रेलियन ओपन 17 जनवरी से खेला जाएगा।
इसके अलावा नडाल भी साल के पहले ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं। हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में खेली गई मुबाडाला वर्ल्ड टेनिस चैंपियनशिप के दौरान उन्होंने ने लंबे समय बाद कोर्ट पर वापसी की। टूर्नामेंट के दौरान नडाल ने कहा था कि सौ फीसदी ईमानदार होने के नाते मैं इसकी गारंटी नहीं दे सकता। टूर्नामेंट में भाग लेने को लेकर मुझे अपनी टीम के साथ बात करने की जरूरत है।
वहीं, 20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन फेडरर पिछले कुछ सालों से चोट से जूझ रहे हैं और उन्होंने अपने पैर की तीन बार सर्जरी भी कराई थी। फेडरर जुलाई में विम्बलडन का क्वार्टर फाइनल हारने के बाद से कोई टूर्नामेंट नहीं खेले हैं। 40 साल के फेडरर का 2020 के फरवरी और मार्च में दो बार आर्थरोस्कोपिक सर्जरी हुई थी। उसके बाद से फेडरर ने पिछले डेढ़ साल में सिर्फ पांच टूर्नामेंट खेले हैं।
यह सभी टूर्नामेंट उन्होंने इस साल खेले हैं। फेडरर ने साल 2000 में ऑस्ट्रेलियन ओपन में डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक 22 साल में दूसरी बार वह यह टूर्नामेंट नहीं खेलेंगे। फेडरर ने पिछली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन साल 2020 में खेला था। तब उन्हें मेलबर्न पार्क में खेले गए सेमीफाइनल में नोवाक जोकोविच के हाथों हार का सामना करना पड़ा था
जोकोविच ने 9 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता
सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने सबसे ज्यादा नौ बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब अपने नाम किया है। वह इसके डिफेंडिंग चैंपियन भी हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के रॉय इमरसन और फेडरर ने 6-6 बार ये खिताब अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया के जैक क्रॉफोर्ड और केन रोजवेल ने 4-4 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता है।
विस्तार
दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने सिडनी में होने वाले एटीपी कप से नाम वापस ले लिया है। यह टूर्नामेंट आयोजकों के लिए बड़ा झटका है। इससे पहले एटीपी ने उन्हें सर्बिया से इस टूर्नामेंट में शामिल होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया था। अब जोकोविच ने बड़ा झटका दिया है। जोकोविच के अगले महीने होने वाले ऑस्ट्रेलियन ओपन खेलने पर भी संशय बरकरार है। ऑस्ट्रेलियन ओपन 17 जनवरी से खेला जाएगा।
इसके अलावा नडाल भी साल के पहले ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं। हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में खेली गई मुबाडाला वर्ल्ड टेनिस चैंपियनशिप के दौरान उन्होंने ने लंबे समय बाद कोर्ट पर वापसी की। टूर्नामेंट के दौरान नडाल ने कहा था कि सौ फीसदी ईमानदार होने के नाते मैं इसकी गारंटी नहीं दे सकता। टूर्नामेंट में भाग लेने को लेकर मुझे अपनी टीम के साथ बात करने की जरूरत है।
वहीं, 20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन फेडरर पिछले कुछ सालों से चोट से जूझ रहे हैं और उन्होंने अपने पैर की तीन बार सर्जरी भी कराई थी। फेडरर जुलाई में विम्बलडन का क्वार्टर फाइनल हारने के बाद से कोई टूर्नामेंट नहीं खेले हैं। 40 साल के फेडरर का 2020 के फरवरी और मार्च में दो बार आर्थरोस्कोपिक सर्जरी हुई थी। उसके बाद से फेडरर ने पिछले डेढ़ साल में सिर्फ पांच टूर्नामेंट खेले हैं।
यह सभी टूर्नामेंट उन्होंने इस साल खेले हैं। फेडरर ने साल 2000 में ऑस्ट्रेलियन ओपन में डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक 22 साल में दूसरी बार वह यह टूर्नामेंट नहीं खेलेंगे। फेडरर ने पिछली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन साल 2020 में खेला था। तब उन्हें मेलबर्न पार्क में खेले गए सेमीफाइनल में नोवाक जोकोविच के हाथों हार का सामना करना पड़ा था
जोकोविच ने 9 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता
सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने सबसे ज्यादा नौ बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब अपने नाम किया है। वह इसके डिफेंडिंग चैंपियन भी हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के रॉय इमरसन और फेडरर ने 6-6 बार ये खिताब अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया के जैक क्रॉफोर्ड और केन रोजवेल ने 4-4 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता है।