विश्व एथलेटिक चैंपियनशिप के लिए हिमा दास भारतीय रिले टीम में शामिल कर लिया गया है। हिमा को चार गुणा चार सौ मीटर रिले और मिक्स इवेंट में जगह दी गई, जबकि दुती चंद को स्टैंडबाई में रखा गया है। उनकी 100 मीटर में 48वीं रैंकिंग है उनका दोहा जाना अंतराष्ट्रीय एथलेटिक फेडरेशन (आईएएएफ) के बुलावे पर निर्भर करेगा।
एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया (एएफआई) विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई करने वाले कुछ एथलीटों को दोहा नहीं ले जाना चाहती थी, लेकिन इस पर एक राय नहीं बन सकी, बावजूद इसके जेवेलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा, सुधा सिंह समेत आठ एथलीटों को चोटिल होने या फिर क्वालिफाई करने के बावजूद संतोषजनक प्रदर्शन नहीं होने के चलते टीम में जगह नहीं दी गई है। चैंपियनशिप के लिए कुल 24 एथलीटों का चयन किया गया है। इनमें 11 व्यक्तिगत इवेंट और 13 रिले में हिस्सा लेंगे।
फेडरेशन की ओर से हिमा दास की चोट का उछाला गया मामला चयन समिति की बैठक में पूरी तरह से खुल गया। हिमा को विश्व चैंपियनशिप की रिले टीम में दौडने के योग्य बताया गया। चयन समिति के समक्ष यह साक्ष्य नहीं रखे जा सके कि हिमा अनफिट हैं और 400 मीटर में नहीं दौड़ सकती हैं।
8.20 मीटर की कुदान भरकर लंबी कूद में नया राष्ट्रीय कीर्तिमान बनाने वाले श्रीशंकर मुरली को भी नहीं भेजे जाने की बात चली, लेकिन इस बार भी आम राय नहीं बन सकी। 20 किलोमीटर पदचाल में गणपति, मनीष सिंह रावत अर स्किस थ्रोअर कमलप्रीत कौर को संतोषजनक प्रदर्शन नहीं होने के चलते टीम में जगह नहीं दी गई, जबकि विपिन कसाना को चोटिल घोषित किया गया।
विश्व चैंपियनशिप के लिए टीम
जिंसन जॉनसन, पीयू चित्रा (1500 मीटर), टीम गोपी (मैराथन), अविनाश साबले (3000 मीटर स्टीपलचेज), एमपी जाबिर (400 मीट हर्डल), श्रीशंकर मुरली (लंबी कूद), तेजिंदर पाल सिंह तूर (शॉट पुट), शिव पाल सिंह, अनु रानी (जेवेलिन थ्रो), इरफान केटी, देविंदर सिंह (20 किलोमीटर पदचाल)
विश्व एथलेटिक चैंपियनशिप के लिए हिमा दास भारतीय रिले टीम में शामिल कर लिया गया है। हिमा को चार गुणा चार सौ मीटर रिले और मिक्स इवेंट में जगह दी गई, जबकि दुती चंद को स्टैंडबाई में रखा गया है। उनकी 100 मीटर में 48वीं रैंकिंग है उनका दोहा जाना अंतराष्ट्रीय एथलेटिक फेडरेशन (आईएएएफ) के बुलावे पर निर्भर करेगा।
एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया (एएफआई) विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई करने वाले कुछ एथलीटों को दोहा नहीं ले जाना चाहती थी, लेकिन इस पर एक राय नहीं बन सकी, बावजूद इसके जेवेलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा, सुधा सिंह समेत आठ एथलीटों को चोटिल होने या फिर क्वालिफाई करने के बावजूद संतोषजनक प्रदर्शन नहीं होने के चलते टीम में जगह नहीं दी गई है। चैंपियनशिप के लिए कुल 24 एथलीटों का चयन किया गया है। इनमें 11 व्यक्तिगत इवेंट और 13 रिले में हिस्सा लेंगे।
फेडरेशन की ओर से हिमा दास की चोट का उछाला गया मामला चयन समिति की बैठक में पूरी तरह से खुल गया। हिमा को विश्व चैंपियनशिप की रिले टीम में दौडने के योग्य बताया गया। चयन समिति के समक्ष यह साक्ष्य नहीं रखे जा सके कि हिमा अनफिट हैं और 400 मीटर में नहीं दौड़ सकती हैं।