भारत के स्टार मुक्केबाज और चार बार के एशियाई चैंपियन शिव थापा (63 किग्रा) ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज करके ओलंपिक परीक्षण प्रतियोगिता में अपना पदक पक्का किया। वहीं छह अन्य भारतीय मुक्केबाज रिंग में उतरे बिना ही सेमीफाइनल में पहुंच गए।
थापा ने स्थानीय मुक्केबाज युकी हिराकावा को 5-0 से हराया। सेमीफाइनल में बुधवार को उनका सामना जापान के ही देसुके नारिमात्सु से होगा। निकहत जरीन (51 किग्रा) सहित छह भारतीयों को बाई मिला जिसकी वजह से रिंग में उतरे बिना ही उनका पदक पक्का हो गया। जरीन के अलावा सुमित सांगवान (91 किग्रा), आशीष (69 किग्रा), वनालिम्पुइया (75 किग्रा), सिमरनजीत कौर (60 किग्रा) और पूजा रानी (75 किग्रा) ने सेमीफाइनल में जगह बनायी।
भारत का केवल एक मुक्केबाज अनंत चोपड़े ही क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं बढ़ पाया। वह स्थानीय मुक्केबाज तोशो काशिवसाकी से 2-3 से हार गए।
भारत के स्टार मुक्केबाज और चार बार के एशियाई चैंपियन शिव थापा (63 किग्रा) ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज करके ओलंपिक परीक्षण प्रतियोगिता में अपना पदक पक्का किया। वहीं छह अन्य भारतीय मुक्केबाज रिंग में उतरे बिना ही सेमीफाइनल में पहुंच गए।
थापा ने स्थानीय मुक्केबाज युकी हिराकावा को 5-0 से हराया। सेमीफाइनल में बुधवार को उनका सामना जापान के ही देसुके नारिमात्सु से होगा। निकहत जरीन (51 किग्रा) सहित छह भारतीयों को बाई मिला जिसकी वजह से रिंग में उतरे बिना ही उनका पदक पक्का हो गया। जरीन के अलावा सुमित सांगवान (91 किग्रा), आशीष (69 किग्रा), वनालिम्पुइया (75 किग्रा), सिमरनजीत कौर (60 किग्रा) और पूजा रानी (75 किग्रा) ने सेमीफाइनल में जगह बनायी।
भारत का केवल एक मुक्केबाज अनंत चोपड़े ही क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं बढ़ पाया। वह स्थानीय मुक्केबाज तोशो काशिवसाकी से 2-3 से हार गए।