विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत के सुंदर सिंह गुर्जर ने इतिहास रच दिया। सुंदर ने जैवलिन थ्रो स्पर्धा में स्वर्ण पदक के साथ टीम इंडिया के पदकों का खाता खोला। F46 कैटेगरी में सुंदर 60.36 मीटर दूरी तक भाला फेंककर पहले स्थान पर रहे और टूर्नामेंट के पहले ही दिन भारत को स्वर्णिम सफलता दिला दी। श्रीलंका के दिनेश प्रियंथा 57.93 मीटर के साथ दूसरे और गत चैंपियन चीन के गुओ चुनलियांग 56.16 मीटर के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
राजस्थान के रहने वाले 21 वर्षीय सुंदर को पिछले साल अपना नाम पुकारे जाने पर देर से पहुंचने पर रियो पैरालंपिक्स में डिस्क्वालीफाई कर दिया गया था। लेकिन उस स्पर्धा में देवेंद्र झांझरिया ने स्वर्ण पदक हासिल किया था। लेकिन इस साल फरवरी में फज्जा आईपीसी एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण पदक हासिल किए थे।
जीत हासिल करने के बाद सुंदर ने कहा, रियो में डिस्क्वालीफाई होने के बाद मैं बेहद निराश था। उसके लिए मैंने कड़ी तैयारी की थी। मेरा आत्मविश्वास पूरी तरह गिर गया था। लेकिन मैं वापसी करके खुश हूं। मैंने इसके लिए तैयारी की थी लेकिन ओलंपिक की तुलना में यह कम थी। स्वर्ण पदक जीत मुझे बहुत उत्साहित करेगी। मैं यहां से और भी अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा और अगले साल होने वाले एशियाई खेलों में भी शानदार प्रदर्शन करूंगा।
विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत के सुंदर सिंह गुर्जर ने इतिहास रच दिया। सुंदर ने जैवलिन थ्रो स्पर्धा में स्वर्ण पदक के साथ टीम इंडिया के पदकों का खाता खोला। F46 कैटेगरी में सुंदर 60.36 मीटर दूरी तक भाला फेंककर पहले स्थान पर रहे और टूर्नामेंट के पहले ही दिन भारत को स्वर्णिम सफलता दिला दी। श्रीलंका के दिनेश प्रियंथा 57.93 मीटर के साथ दूसरे और गत चैंपियन चीन के गुओ चुनलियांग 56.16 मीटर के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
राजस्थान के रहने वाले 21 वर्षीय सुंदर को पिछले साल अपना नाम पुकारे जाने पर देर से पहुंचने पर रियो पैरालंपिक्स में डिस्क्वालीफाई कर दिया गया था। लेकिन उस स्पर्धा में देवेंद्र झांझरिया ने स्वर्ण पदक हासिल किया था। लेकिन इस साल फरवरी में फज्जा आईपीसी एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण पदक हासिल किए थे।
जीत हासिल करने के बाद सुंदर ने कहा, रियो में डिस्क्वालीफाई होने के बाद मैं बेहद निराश था। उसके लिए मैंने कड़ी तैयारी की थी। मेरा आत्मविश्वास पूरी तरह गिर गया था। लेकिन मैं वापसी करके खुश हूं। मैंने इसके लिए तैयारी की थी लेकिन ओलंपिक की तुलना में यह कम थी। स्वर्ण पदक जीत मुझे बहुत उत्साहित करेगी। मैं यहां से और भी अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा और अगले साल होने वाले एशियाई खेलों में भी शानदार प्रदर्शन करूंगा।