विश्व मुक्केबाजी को शनिवार को एक बड़ा झटका लगा। जर्मनी के अजेय चैंपियन रहे मुक्केबाज मूसा यमक की दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया। स्टार पेशेवर मुक्केबाज मूसा 38 साल के थे और 14 मई को एक मैच के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
यूरोपीय और एशियाई विजेता मूसा और यूगांडा के हमजा वानडेरा के बीच यह मुकाबला खेला जा रहा था। इसी दौरान दूसरे राउंड में मूसा और वानडेरा के बीच कड़ी टक्कर हुई। इसी बीच वानडेरा ने मूसा को एक जोरदार मुक्का भी मारा। इसके बाद तीसरे राउंड के शुरू होने पर मूसा रिंग में ही पहले घुटने पर बैठे और फिर वहीं लेट गए। उन्हें गिरता देख वहां मौजूद मैच अधिकारी उनके पास पहुंचे और उन्हें उठाकर जल्दी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस पूरी दर्दनाक घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और मूसा के फैंस शोक में डूबे हैं।
विस्तार
विश्व मुक्केबाजी को शनिवार को एक बड़ा झटका लगा। जर्मनी के अजेय चैंपियन रहे मुक्केबाज मूसा यमक की दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया। स्टार पेशेवर मुक्केबाज मूसा 38 साल के थे और 14 मई को एक मैच के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
यूरोपीय और एशियाई विजेता मूसा और यूगांडा के हमजा वानडेरा के बीच यह मुकाबला खेला जा रहा था। इसी दौरान दूसरे राउंड में मूसा और वानडेरा के बीच कड़ी टक्कर हुई। इसी बीच वानडेरा ने मूसा को एक जोरदार मुक्का भी मारा। इसके बाद तीसरे राउंड के शुरू होने पर मूसा रिंग में ही पहले घुटने पर बैठे और फिर वहीं लेट गए। उन्हें गिरता देख वहां मौजूद मैच अधिकारी उनके पास पहुंचे और उन्हें उठाकर जल्दी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस पूरी दर्दनाक घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और मूसा के फैंस शोक में डूबे हैं।