स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, रोम।
Published by: योगेश साहू
Updated Thu, 17 Sep 2020 06:47 AM IST
एक तरफ टूर्नामेंट के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी 35 वर्षीय स्टेन वावरिंका तो दूसरी और सबसे युवा खिलाड़ी 18 वर्षीय लोरेंजो मुसेत्ती। तीन बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन वावरिंका की इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में मुसेत्ती पर जीत तय लग रही थी। पर मुसेत्ती ने 2008 के उपविजेता वावरिंका को पहले ही दौर में 0-6,6-7 से बाहर का रास्ता दिखाकर बड़ा उलटफेर कर दिया। यह एटीपी टूर पर मुसेत्ती की पहली जीत है।
यही नहीं वह एटीपी टूर पर जीत दर्ज करने वाले 2002 में जन्मे पहले खिलाड़ी बन गए हैं। मुसेत्ती 2018 में यूएस ओपन के जूनियर वर्ग के उपविजेता और 2019 में ऑस्ट्रेलियन ओपन के जूनियर वर्ग के चैंपियन थे। अन्य मैचों में नोवाक जोकोविच ने इटली के सल्वातोर कारूसो को 6-3, 6-2 से और मारिन सिलिच ने डेविड गॉफिन को 6-2,6-2 से पराजित कर अंतिम 16 में प्रवेश किया।
कर्बर उलटफेर का शिकार
महिलाओं में कैटरीना सिनिकोवा ने तीन बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन एंजेलिक कर्बर को 3-6,1-6 से उलटफेर का शिकार बनाया। सिमोन हालेप ने जैस्मिन पौलिनी को 6-3,6-4 से पराजित किया। अमेरिका की 16 वर्षीय कोको गॉफ ने ओंस जाबेउर को 6- 4, 6-3 से और गार्बाइन मुगुरूजा ने स्लोएने स्टीफंस को 6-3,6-3 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।
एक तरफ टूर्नामेंट के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी 35 वर्षीय स्टेन वावरिंका तो दूसरी और सबसे युवा खिलाड़ी 18 वर्षीय लोरेंजो मुसेत्ती। तीन बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन वावरिंका की इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में मुसेत्ती पर जीत तय लग रही थी। पर मुसेत्ती ने 2008 के उपविजेता वावरिंका को पहले ही दौर में 0-6,6-7 से बाहर का रास्ता दिखाकर बड़ा उलटफेर कर दिया। यह एटीपी टूर पर मुसेत्ती की पहली जीत है।
यही नहीं वह एटीपी टूर पर जीत दर्ज करने वाले 2002 में जन्मे पहले खिलाड़ी बन गए हैं। मुसेत्ती 2018 में यूएस ओपन के जूनियर वर्ग के उपविजेता और 2019 में ऑस्ट्रेलियन ओपन के जूनियर वर्ग के चैंपियन थे। अन्य मैचों में नोवाक जोकोविच ने इटली के सल्वातोर कारूसो को 6-3, 6-2 से और मारिन सिलिच ने डेविड गॉफिन को 6-2,6-2 से पराजित कर अंतिम 16 में प्रवेश किया।
कर्बर उलटफेर का शिकार
महिलाओं में कैटरीना सिनिकोवा ने तीन बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन एंजेलिक कर्बर को 3-6,1-6 से उलटफेर का शिकार बनाया। सिमोन हालेप ने जैस्मिन पौलिनी को 6-3,6-4 से पराजित किया। अमेरिका की 16 वर्षीय कोको गॉफ ने ओंस जाबेउर को 6- 4, 6-3 से और गार्बाइन मुगुरूजा ने स्लोएने स्टीफंस को 6-3,6-3 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।