इटैलियन पास्ता ब्रांड बारिला ने इटली की दो बच्चियों का शेयर किया। कोरोना महामारी के मद्देनजर दोनों सोशल डिस्टेंसिंग के चलते दोनों ने कुछ फीट की दूरी वाली अपनी-अपनी छत पर रूफटॉप टेनिस खेला। इन बच्चियों का इस अनोखे तरीके से टेनिस खेलने का वीडियो इंटरनेट पर खूब पसंद किया जाने लगा।
तीन महीने बाद बच्चियों को पास्ता ब्रांड ने यह कहकर बुलाया कि प्रेस द्वारा उनका इंटरव्यू होगा, उनसे पूछा टेनिस प्लेयर रोजर फेडरर सामने आ जाएं तो कैसा फील करोगी? 13 साल की विटोरिया बोली अगर ऐसा हुआ तो मैं उन्हें गले लगा लूंगी, वहीं 11 साल की कैरोला बोली मैं तो उन्हें देखकर चकाचौंध हो जाऊंगी।
बच्चियों के इतना कहने के बाद कुछ ही सेकंड में रोजर फेडरर जादू की तरह उनके सामने उपस्थित हो गए। दोनों लड़कियां उनसे मिलकर खुश हुईं, सेल्फी ली। इतना ही नहीं, एक सरप्राइज के तौर पर टेनिस लीजेंड रोजर फेडरर ने दोनों के साथ मैच भी खेला, वह भी उसी अंदाज में, जैसा कि दोनों एक-दूसरे की छत पर बॉल फेंककर खेला करती हैं।
सरप्राइज यहीं खत्म नहीं हुआ। वीडियो में 38 वर्ष के टेनिस स्टार बोल रहे हैं कि उनके पास दोनों टैलेंटेड लड़कियों के लिए एक और सरप्राइज है। फेडरर ने उन्हें राफा नडाल अकादमी के प्रशिक्षण समर कैंप में एडमिशन देने का ऑफर भी दे दिया, इसके बाद तो दोनों बच्चियों को यकीन ही नहीं हो रहा था।
इटैलियन पास्ता ब्रांड बारिला ने इटली की दो बच्चियों का शेयर किया। कोरोना महामारी के मद्देनजर दोनों सोशल डिस्टेंसिंग के चलते दोनों ने कुछ फीट की दूरी वाली अपनी-अपनी छत पर रूफटॉप टेनिस खेला। इन बच्चियों का इस अनोखे तरीके से टेनिस खेलने का वीडियो इंटरनेट पर खूब पसंद किया जाने लगा।
तीन महीने बाद बच्चियों को पास्ता ब्रांड ने यह कहकर बुलाया कि प्रेस द्वारा उनका इंटरव्यू होगा, उनसे पूछा टेनिस प्लेयर रोजर फेडरर सामने आ जाएं तो कैसा फील करोगी? 13 साल की विटोरिया बोली अगर ऐसा हुआ तो मैं उन्हें गले लगा लूंगी, वहीं 11 साल की कैरोला बोली मैं तो उन्हें देखकर चकाचौंध हो जाऊंगी।
बच्चियों के इतना कहने के बाद कुछ ही सेकंड में रोजर फेडरर जादू की तरह उनके सामने उपस्थित हो गए। दोनों लड़कियां उनसे मिलकर खुश हुईं, सेल्फी ली। इतना ही नहीं, एक सरप्राइज के तौर पर टेनिस लीजेंड रोजर फेडरर ने दोनों के साथ मैच भी खेला, वह भी उसी अंदाज में, जैसा कि दोनों एक-दूसरे की छत पर बॉल फेंककर खेला करती हैं।
सरप्राइज यहीं खत्म नहीं हुआ। वीडियो में 38 वर्ष के टेनिस स्टार बोल रहे हैं कि उनके पास दोनों टैलेंटेड लड़कियों के लिए एक और सरप्राइज है। फेडरर ने उन्हें राफा नडाल अकादमी के प्रशिक्षण समर कैंप में एडमिशन देने का ऑफर भी दे दिया, इसके बाद तो दोनों बच्चियों को यकीन ही नहीं हो रहा था।