तीन बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन स्विट्जरलैंड के स्टेन वावरिंका ने रोटरडम ओपन टेनिस टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया। 33 वर्षीय वावरिंका ने पहले दौर में बेनोइत पेयरे को 7-6, 6-1 से पराजित किया। पहला सेट 45 मिनट तक चला लेकिन दूसरा सेट जीतने में वावरिंका को सिर्फ 26 मिनट लगे। वावरिंका की यह पेयरे पर 12 मैचों में नौवीं जीत है। वर्ष 2017 में घुटने की दो सर्जरी के बाद अपने पहले खिताब की तलाश में लगे वावरिंका का सामना अब मिलोस राओनिक से होगा।
कनाडा के राओनिक ने जर्मनी के फिलिप कोलश्वेइबर को 7-6(10/8), 7-5 से पराजित किया। अन्य मुकाबलों में इटली के आंद्रियास सेप्पी ने जर्मनी के पीटर जी को 7-6, 3-6, 6-2 से, फर्नांडो वर्दास्को ने मैथ्यूज इबडेन को 7-5,6-4 से, मार्कस कोपिल ने एर्नेस्ट गुलबिस को 6-2,6-4 से और कजाखस्तान के मिखाइल कुकुशकिन ने नीदरलैंड के रॉबिन हासे को 6-2, 7-6 से शिकस्त देकर अगले दौर में जगह बनाई।
तीन बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन स्विट्जरलैंड के स्टेन वावरिंका ने रोटरडम ओपन टेनिस टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया। 33 वर्षीय वावरिंका ने पहले दौर में बेनोइत पेयरे को 7-6, 6-1 से पराजित किया। पहला सेट 45 मिनट तक चला लेकिन दूसरा सेट जीतने में वावरिंका को सिर्फ 26 मिनट लगे। वावरिंका की यह पेयरे पर 12 मैचों में नौवीं जीत है। वर्ष 2017 में घुटने की दो सर्जरी के बाद अपने पहले खिताब की तलाश में लगे वावरिंका का सामना अब मिलोस राओनिक से होगा।
कनाडा के राओनिक ने जर्मनी के फिलिप कोलश्वेइबर को 7-6(10/8), 7-5 से पराजित किया। अन्य मुकाबलों में इटली के आंद्रियास सेप्पी ने जर्मनी के पीटर जी को 7-6, 3-6, 6-2 से, फर्नांडो वर्दास्को ने मैथ्यूज इबडेन को 7-5,6-4 से, मार्कस कोपिल ने एर्नेस्ट गुलबिस को 6-2,6-4 से और कजाखस्तान के मिखाइल कुकुशकिन ने नीदरलैंड के रॉबिन हासे को 6-2, 7-6 से शिकस्त देकर अगले दौर में जगह बनाई।