दुनिया के नंबर के खिलाड़ी राफेल नडाल को ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टरफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। बुधवार को रोड लेवर एरेना में खेले गए रोमांचक मुकाबले में स्पेन के दिग्गज राफेल नडाल को ऑस्ट्रिया के खिलाड़ी डोमिनिक थीम के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी।
चार घंटे से भी लंबे चले मुकाबले में नडाल को दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी थीम ने चार सेट वाले मुकाबले में 7-6 (7-3), 7-6 (7-4), 4-6, 7-6 (8-6) से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। साल के पहले ग्रैंडस्लैम के क्वार्टरफाइनल में नडाल की हार के बाद अब सेमीफाइनल में थीम का मुकाबला जर्मनी के युवा खिलाड़ी एलेक्जेंडर ज्वेरेव के साथ होगा।
इसी के साथ पुरुषों के सेमीफाइनल मुकाबले की लिस्ट भी तैयार हो गई है। फाइनल की जंग के लिए रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच के बीच पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा तो वहीं दूसरे सेमीफाइनल में थीम और ज्वेरेव आमने-सामने होंगे।
गैर वरीयता प्राप्त गार्बाइन मुगुरूजा ने फार्म में लौटते हुए पहली बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। जहां उनका सामना दो बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन सिमोना हालेप से होगा। दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी स्पेन की मुगुरूजा ने रूस की 30वीं वरीयता प्राप्त अनास्तासिया पेवल्यूशेंकोवा को 7-5, 6-3 से मात दी।
वहीं हालेप ने एस्तोनिया की एनेट कोंटावेट को 6-1, 6-1 से हराया। हालेप एक भी सेट गंवाये बिना यहां तक पहुंची है और 2018 फ्रेंच ओपन, 2019 विम्बलडन के बाद उनकी नजरें यहां खिताब जीतने पर है। दूसरे सेमीफाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त स्थानीय खिलाड़ी एशले बार्टी का सामना अमेरिका की 14वीं वरीयता प्राप्त सोफिया केनिन से होगा।
जर्मनी के युवा खिलाड़ी एलेक्जेंडर ज्वेरेव अपने करियर के पहले ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल में पहुंचे। बुधवार को क्वार्टरफाइनल मुकाबले में उन्होंने स्टान वावरिंका को 1-6, 6-3, 6-4, 6-2 से हराते हुए उन्होंने यह मुकाम हासिल किया।
दुनिया के नंबर के खिलाड़ी राफेल नडाल को ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टरफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। बुधवार को रोड लेवर एरेना में खेले गए रोमांचक मुकाबले में स्पेन के दिग्गज राफेल नडाल को ऑस्ट्रिया के खिलाड़ी डोमिनिक थीम के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी।
चार घंटे से भी लंबे चले मुकाबले में नडाल को दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी थीम ने चार सेट वाले मुकाबले में 7-6 (7-3), 7-6 (7-4), 4-6, 7-6 (8-6) से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। साल के पहले ग्रैंडस्लैम के क्वार्टरफाइनल में नडाल की हार के बाद अब सेमीफाइनल में थीम का मुकाबला जर्मनी के युवा खिलाड़ी एलेक्जेंडर ज्वेरेव के साथ होगा।
इसी के साथ पुरुषों के सेमीफाइनल मुकाबले की लिस्ट भी तैयार हो गई है। फाइनल की जंग के लिए रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच के बीच पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा तो वहीं दूसरे सेमीफाइनल में थीम और ज्वेरेव आमने-सामने होंगे।