स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, इंडियन वेल्स।
Published by: Jeet Kumar
Updated Sun, 17 Oct 2021 06:47 AM IST
टेलर फ्रिट्ज ने तीसरे वरीय एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 4-6, 6-3, 7-6 से हराकर उलटफेर करते हुए बीएनपी पारिबास ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। यह फ्रिट्ज के छोटे से कॅरिअर की सबसे बड़ी जीत थी।
संन्यास ले चुकी टेनिस खिलाड़ी कैथी मे के 23 साल के बेटे फ्रिट्ज तीसरे सेट में पिछड़ रहे थे लेकिन वह इसे टाईब्रेकर तक ले गए और जीत गए।
फ्रिट्ज ने इससे पहले 2019 में शीर्ष 10 खिलाड़ियों में शामिल पांच खिलाड़ियों पर जीत दर्ज की थी जिसमें डोमिनिक थिएम भी शामिल थे। लेकिन विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर काबिज ज्वेरेव के खिलाफ उनकी सबसे बड़ी जीत रही। फ्रिट्ज सेमीफाइनल में 29वें वरीय निकोलोज बासिलाश्विली से खेलेंगे जिन्होंने दूसरे वरीय स्टेफानोस सिटसिपास को 6-4, 2-6, 6-4 से हराकर उलटफेर किया।
विस्तार
टेलर फ्रिट्ज ने तीसरे वरीय एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 4-6, 6-3, 7-6 से हराकर उलटफेर करते हुए बीएनपी पारिबास ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। यह फ्रिट्ज के छोटे से कॅरिअर की सबसे बड़ी जीत थी।
संन्यास ले चुकी टेनिस खिलाड़ी कैथी मे के 23 साल के बेटे फ्रिट्ज तीसरे सेट में पिछड़ रहे थे लेकिन वह इसे टाईब्रेकर तक ले गए और जीत गए।
फ्रिट्ज ने इससे पहले 2019 में शीर्ष 10 खिलाड़ियों में शामिल पांच खिलाड़ियों पर जीत दर्ज की थी जिसमें डोमिनिक थिएम भी शामिल थे। लेकिन विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर काबिज ज्वेरेव के खिलाफ उनकी सबसे बड़ी जीत रही। फ्रिट्ज सेमीफाइनल में 29वें वरीय निकोलोज बासिलाश्विली से खेलेंगे जिन्होंने दूसरे वरीय स्टेफानोस सिटसिपास को 6-4, 2-6, 6-4 से हराकर उलटफेर किया।