चार बार के चैंपियन नोवाक जोकोविच और स्टेन वावरिंका ने साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन में जीत के साथ आगाज किया। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच ने फिलिफ कोलश्रेबर को सीधे सेटों में 6-3,7-5,6-3 से पराजित किया। जोकोविच की यह फिलिप पर 13 मुकाबलों में 11वीं जीत है। अब अगले दौर में गत चैंपियन जोकोविच की भिड़ंत डेनिस कुडला से होगी, जिन्होंने मालेक जजीरी को 6-4, 6-1,6-3 से हराया।
स्विस स्टार वावरिंका ने बेल्जियम के क्वालिफायर रूबेंस बेमेलमांस को एक घंटे 27 मिनट तक चले मुकाबले में 6-3,6-2,6-2 से मात दी। अगले दौर में वावरिंका का सामना अमेरिका के रेली ओपेल्का से होगा, जिन्होंने सेड्रिक मार्सेल स्टेबे को 6-3,6-7,6-1 से हराया।
अन्य मैचों में केविन एंडरसन ने पियरे-ह्यूजेस हर्बर्ट को 6-3,6-4, 6-2 से, रॉबर्ट बतिस्ता ने पीटर गोजोव्स्की 6-3,6-2,6-3 से और फेलिसियानो लोपेज ने मार्कोस गिरोन को 6-4,6-2,6-4 से शिकस्त दी। स्टीव डार्सिस ने मिशा ज्वेरेव को 6-2,6-4,6-4 से, लियोनार्डो मेयर ने अर्नेस्ट गुलबिस को 6-1,7-6, 6-2 से, कारेन काचानोव ने क्वॉन सून वू को 7-6,6-4,4-6,7-5 से और आंद्रेस सेप्पी ने निकोलस जैरी को 6-3,6-7,6-1,6-2 से शिकस्त दी।
सर्बियाई खिलाड़ी जानको टिप्सरेविच ने पांच सेट में जीत दर्ज की। जानको ने जापान के होशिहितो निशिओका को 6-4, 6-7, 6-2,5-7,6-2 से पराजित कर दूसरे दौर में प्रवेश किया। अब उनकी टक्कर गत उपविजेता केविन एंडरसन से होगी।
रोमानियाई खिलाड़ी सिमोना हालेप और चेक गणराज्य की कैरोलिन प्लिस्कोवा संघर्षपूर्ण जीत के साथ दूसरे दौर में पहुंच गईं। हालेप ने घुटने में दर्द के बावजूद बेलारूस की अलीकसंद्रा सासनोविच को 6-4, 7-5 से पराजित किया। प्लिस्कोवा ने चीन की लिन झू को 6-2, 7-6 से बाहर का रास्ता दिखाया।
अन्य मुकाबलों में मेडिसन कीज ने लुक्सिका कुमकुम को 6-3,6-2 से, इलिना स्वितोलिना ने दारिया गाव्रिलोवा को 7-5,6-0 से, सोफिया केनिन ने अस्त्रा शर्मा को 6-4,6-2 से, मारिया शिकारी ने बर्नार्डा पेरा को 7-6,6-3 से, मैरी बुजकोवा ने मोना बर्थेल को 6-3,6-3 से, हीथर वाटसन ने कैटी मैकनेली 7-6,6-2 से, दयाना ने कैमिला को 6-3,6-3 से और एनेट कोंटावित ने शेल्बी रोजर्स को 6-0,3-6, 6-4 से मात देकर दूसरे दौर में जगह बनाई।
तीसरा ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने की उम्मीदों के साथ उतरी जापान की नाओमी ओसाका को यहां सोमवार को विंबलडन के महिला एकल के पहले दौर में ही कजाखस्तान की यूलिया पुतिनत्सेवा के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। जापान की 21 साल की ओसाका को सेंटर कोर्ट पर 6-7, 2-6 से हार झेलनी पड़ी। यूलिया ने हाल में बर्मिंघम टूर्नामेंट की फार्म को बरकरार रखा जहां उन्होंने अमेरिकी और आस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन ओसाका को दूसरे दौर में हराया था।
चार बार के चैंपियन नोवाक जोकोविच और स्टेन वावरिंका ने साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन में जीत के साथ आगाज किया। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच ने फिलिफ कोलश्रेबर को सीधे सेटों में 6-3,7-5,6-3 से पराजित किया। जोकोविच की यह फिलिप पर 13 मुकाबलों में 11वीं जीत है। अब अगले दौर में गत चैंपियन जोकोविच की भिड़ंत डेनिस कुडला से होगी, जिन्होंने मालेक जजीरी को 6-4, 6-1,6-3 से हराया।
स्विस स्टार वावरिंका ने बेल्जियम के क्वालिफायर रूबेंस बेमेलमांस को एक घंटे 27 मिनट तक चले मुकाबले में 6-3,6-2,6-2 से मात दी। अगले दौर में वावरिंका का सामना अमेरिका के रेली ओपेल्का से होगा, जिन्होंने सेड्रिक मार्सेल स्टेबे को 6-3,6-7,6-1 से हराया।
अन्य मैचों में केविन एंडरसन ने पियरे-ह्यूजेस हर्बर्ट को 6-3,6-4, 6-2 से, रॉबर्ट बतिस्ता ने पीटर गोजोव्स्की 6-3,6-2,6-3 से और फेलिसियानो लोपेज ने मार्कोस गिरोन को 6-4,6-2,6-4 से शिकस्त दी। स्टीव डार्सिस ने मिशा ज्वेरेव को 6-2,6-4,6-4 से, लियोनार्डो मेयर ने अर्नेस्ट गुलबिस को 6-1,7-6, 6-2 से, कारेन काचानोव ने क्वॉन सून वू को 7-6,6-4,4-6,7-5 से और आंद्रेस सेप्पी ने निकोलस जैरी को 6-3,6-7,6-1,6-2 से शिकस्त दी।
सर्बियाई खिलाड़ी जानको टिप्सरेविच ने पांच सेट में जीत दर्ज की। जानको ने जापान के होशिहितो निशिओका को 6-4, 6-7, 6-2,5-7,6-2 से पराजित कर दूसरे दौर में प्रवेश किया। अब उनकी टक्कर गत उपविजेता केविन एंडरसन से होगी।