Hindi News
›
Technology
›
Gadgets
›
Philips 8100 UHD LED Android TVs Launched in India with three screen size
{"_id":"615180bedb57475f9a76d2a0","slug":"philips-8100-uhd-led-android-tvs-launched-in-india-with-three-screen-size","type":"story","status":"publish","title_hn":"Philips 8100 TV सीरीज भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 59,990 रुपये","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
Philips 8100 TV सीरीज भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 59,990 रुपये
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Mon, 27 Sep 2021 01:58 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
Philips 8100 TV सीरीज को 55 इंच, 50 इंच और 43 इंच साइज में पेश किया गया है जिनकी कीमतें क्रमशः 89,990 रुपये, 79,990 रुपये और 59,990 रुपये है। सभी टीवी की बिक्री ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से इस महीने के अंत से शुरू होगी।
फिलिप्स ने अपनी Philips 8100 TV सीरीज के तहत तीन नए मॉडल भारत में पेश किए हैं। इन सभी स्मार्ट टीवी के साथ 4K अल्ट्रा एचडी स्क्रीन है। इसके अलावा Philips 8100 TV सीरीज के तीनों टीवी में एंड्रॉयड टीवी का सपोर्ट है और साथ में डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस का भी सपोर्ट है। Philips 8100 TV सीरीज के साथ एचडीआर का भी सपोर्ट दिया गया है।
Philips 8100 TV सीरीज की कीमत
Philips 8100 TV सीरीज को 55 इंच, 50 इंच और 43 इंच साइज में पेश किया गया है जिनकी कीमतें क्रमशः 89,990 रुपये, 79,990 रुपये और 59,990 रुपये है। सभी टीवी की बिक्री ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से इस महीने के अंत से शुरू होगी।
Philips 8100 टीवी की स्पेसिफिकेशन
Philips 8100 TV सीरीज के सभी टीवी में 4K अल्ट्रा एचडी एलईडी डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा साथ में डॉल्बी एटमॉस और HDR10+ वीडियो फॉर्मेट का सपोर्ट है। इन टीवी में एंड्रॉयड 10 टीवी ओएस दिया गया है। टीवी के साथ गूगल प्ले स्टोर के अलावा फिलिप्स एप गैलरी प्री-लोडेड मिलेगा। टीवी में नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी+हॉटस्टार जैसे एप्स प्री-इंस्टॉल मिलेंगे।
Philips 8100 सीरीज के सभी टीवी बॉर्डरलेस डिजाइन के साथ आते हैं। टीवी के साथ गूगल क्रोमकास्ट इनबिल्ट हैय़ इसके अलावा टीवी में गूगल असिस्टेंट, डुअल बैंड वाई-फाई का भी सपोर्ट है। Philips अपने कुछ टीवी पर ऑफर्स भी दे रहा है। Philips 55 इंच 4K UHD टीवी 55PUT8115/94 खरीदने पर फिलिप्स का 6,999 रुपये का वायरलेस हेडफोन मुफ्त में मिलेगा। इस टीवी की कीमत 69,990 रुपये है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।