रेडमी इंडिया ने अपने नए वायरलेस ईयरबड्स Redmi Earbuds 3 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस बड्स के अलावा कंपनी ने Redmi 10 Prime स्मार्टफोन को भी पेश किया है। नया ईयरबड्स Redmi AirDots 3 का ही री-ब्रांडेड वर्जन है जिसे इसी साल फरवरी में चीन में लॉन्च किया गया है। Redmi Earbuds 3 Pro के साथ IPX4 की रेटिंग है। इसके अलावा इसमें क्वॉलकॉम का aptX एडैप्टिव कोडेक दिया गया है। Redmi Earbuds 3 Pro के साथ MIUI फोन के साथ क्विक पेयरिंग है। इसकी बैटरी लाइफ को लेकर 30 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है।
Redmi Earbuds 3 Pro की कीमत
Redmi Earbuds 3 Pro की कीमत 2,999 रुपये रखी गई है, हालांकि MRP 5,999 रुपये है। ईयरबड्स को ब्लू, पिंक और व्हाइट कलर में खरीदा जा सकेगा। इसे अमेजन, एमआई के स्टोर और एमआई होम से 9 सितंबर से खरीदा जा सकेगा।
Redmi Earbuds 3 Pro के फीचर्स
Redmi Earbuds 3 Pro में डुअल डायनेमिक ड्राइवर दिया गया है। इसमें क्वॉलकॉम का QCC3040 प्रोसेसर है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ v5.2 है जिसके साथ aptX एडैप्टिव कोडेक का सपोर्ट है। इसके साथ लो लैटेंसी का भी सपोर्ट है। कंट्रोल के लिए इसमें टच का सपोर्ट है। ईयरबड्स को कान से निकालने के बाद अपने आप म्यूजिक बंद हो जाएगी।
एमआई, रेडमी या पोको के फोन के साथ ईयरबड्स तुरंत पेयर हो जाएंगे। प्रत्येक ईयरबड्स में 43mAh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है, जबकि केस में 600mAh की बैटरी है। टार्जिंग के लिए टाईप-सी पोर्ट है और बैटरी बैकअप को लेकर 30 घंटे के का दावा किया गया है।
विस्तार
रेडमी इंडिया ने अपने नए वायरलेस ईयरबड्स Redmi Earbuds 3 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस बड्स के अलावा कंपनी ने Redmi 10 Prime स्मार्टफोन को भी पेश किया है। नया ईयरबड्स Redmi AirDots 3 का ही री-ब्रांडेड वर्जन है जिसे इसी साल फरवरी में चीन में लॉन्च किया गया है। Redmi Earbuds 3 Pro के साथ IPX4 की रेटिंग है। इसके अलावा इसमें क्वॉलकॉम का aptX एडैप्टिव कोडेक दिया गया है। Redmi Earbuds 3 Pro के साथ MIUI फोन के साथ क्विक पेयरिंग है। इसकी बैटरी लाइफ को लेकर 30 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है।
Redmi Earbuds 3 Pro की कीमत
Redmi Earbuds 3 Pro की कीमत 2,999 रुपये रखी गई है, हालांकि MRP 5,999 रुपये है। ईयरबड्स को ब्लू, पिंक और व्हाइट कलर में खरीदा जा सकेगा। इसे अमेजन, एमआई के स्टोर और एमआई होम से 9 सितंबर से खरीदा जा सकेगा।
Redmi Earbuds 3 Pro के फीचर्स
Redmi Earbuds 3 Pro में डुअल डायनेमिक ड्राइवर दिया गया है। इसमें क्वॉलकॉम का QCC3040 प्रोसेसर है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ v5.2 है जिसके साथ aptX एडैप्टिव कोडेक का सपोर्ट है। इसके साथ लो लैटेंसी का भी सपोर्ट है। कंट्रोल के लिए इसमें टच का सपोर्ट है। ईयरबड्स को कान से निकालने के बाद अपने आप म्यूजिक बंद हो जाएगी।
एमआई, रेडमी या पोको के फोन के साथ ईयरबड्स तुरंत पेयर हो जाएंगे। प्रत्येक ईयरबड्स में 43mAh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है, जबकि केस में 600mAh की बैटरी है। टार्जिंग के लिए टाईप-सी पोर्ट है और बैटरी बैकअप को लेकर 30 घंटे के का दावा किया गया है।