{"_id":"638c5dabecebbf6ef976ec02","slug":"apple-and-advertisers-back-on-twitter-said-elon-musk","type":"story","status":"publish","title_hn":"Twitter: एपल ने ट्विटर पर फिर से शुरू किया विज्ञापन, एलन मस्क ने किया दावा","category":{"title":"Social Network","title_hn":"सोशल नेटवर्क","slug":"social-network"}}
Twitter: एपल ने ट्विटर पर फिर से शुरू किया विज्ञापन, एलन मस्क ने किया दावा
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विशाल मैथिल
Updated Sun, 04 Dec 2022 02:13 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
मस्क के ट्विटर अधिग्रहण के बाद से ही कई लोगों द्वारा मस्क का विरोध किया जा रहा है। हाल ही में ट्विटर के पूर्व सुरक्षा प्रमुख योएल रोथ ने मस्क की लीडरशिप में ट्विटर को असुरक्षित बताया था।
ट्विटर के नए मालिक और टेस्ला के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) एलन मस्क ने रविवार को संकेत दिया कि विज्ञापनदाता माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर वापस लौट आए हैं। मस्क ने रविवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। मस्क ने लिखा कि ट्विटर पर लौटने के लिए विज्ञापनदाताओं को धन्यवाद देने के लिए सिर्फ एक नोट। बता दें कि हाल ही में मस्क ने टेक्नोलॉजी दिग्गज एपल की आलोचना करते हुए ट्वीट किया था कि एपल ने अपने एप स्टोर से ट्विटर को वापस लेने की धमकी दी है।
Just a note to thank advertisers for returning to Twitter
दरअसल, मस्क के ट्विटर अधिग्रहण के बाद से ही कई लोगों द्वारा मस्क का विरोध किया जा रहा है। हाल ही में ट्विटर के पूर्व सुरक्षा प्रमुख योएल रोथ ने मस्क की लीडरशिप में ट्विटर को असुरक्षित बताया था। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि ट्विटर ब्लू प्रीमियम सब्सक्रिप्शन में बदलाव ट्रस्ट और सुरक्षा टीम की चेतावनियों के बावजूद लॉन्च किया गया था।
पेड ब्लू सब्सक्रिप्शन में यूजर्स को 8 डॉलर में वेरीफाईड चेकमार्क की सुविधा दी जाती है। लेकिन कंपनी ने अपने ज्यादातर कर्मचारियों का बर्खास्त कर दिया है, जिससे यूजर्स के डाटा पर भी खतरा बढ़ सकता है। बता दें कि रोथ के इस्तीफे के बाद ट्विटर पर विज्ञापन देने वाली कंपनियों की संख्या भी घट गई थी।
एपल के विज्ञापन फिर से शुरू होने का दावा
बता दें कि ट्विटर पर दुनिया के सबसे अमीर आदमी के सीईओ के रूप में पदभार संभालने के बाद से ही कई कंपनियों ने विज्ञापन देना बंद कर दिया है, इन विज्ञापनदाताओं की सूची में फाइजर, जीएम जैसे अन्य ब्रांड शामिल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मस्क ने कहा कि ट्विटर स्पेसेस की बातचीत के दौरान एपल ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर पूरी तरह से विज्ञापन फिर से शुरू कर दिया है। रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि आईफोन कंपनी सोशल मीडिया नेटवर्क पर सबसे बड़ी विज्ञापनदाता कंपनी में से एक है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।