भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने 1,499 रुपये का एक नया प्री-पेड प्लान पेश किया है जिसकी वैधता एक साल की है, हालांकि यह प्लान पूरी तरह से नया नहीं है, बल्कि पुराने प्लान को अपडेट करके लॉन्च किया गया है। BSNL ने कुछ महीने कई सर्किल में 1,499 रुपये वाले इस सालाना प्लान को लॉन्च किया था। BSNL के इस प्लान का मुकाबला वोडाफोन आडिया और एयरटेल के 1,499 रुपये वाले प्लान के साथ है।
BSNL के 1,499 रुपये वाले प्लान के फायदे
BSNL ने जब इस प्लान को इसी साल अगस्त में प्रमोशनल ऑफर के तहत पेश किया था तो उस दौरान इसकी वैधता 395 दिनों की थी लेकिन अब इसे 365 दिनों की वैधता के साथ दोबारा लॉन्च किया गया है। इस प्लान में 365 दिनों के लिए कुल 24 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी, हालांकि प्रतिदिन केवल 250 मिनट तक की कॉलिंग की जा सकेगी। इसके बाद शुल्क देना होगा।
इस प्लान में रोज SMS भेजने की भी सुविधा है। BSNL का यह प्लान वेबसाइट से नहीं लिया जा सकता है। इस प्लान के लिए आपको ‘PLAN BSNL1499’ लिखकर 123 पर भेजना होगा। इस प्लान को आप पेटीएम या फोनपे के जरिए भी खरीद सकते हैं।
बता दें कि बीएसएनएल ने हाल ही में ओवर द टॉप (OTT) सेवा देना शुरू कर दिया है। BSNL के ग्राहक अब ‘ZING’ एप का फ्री-सब्सक्रिप्शन प्राप्त कर सकते हैं। जिंग एप को गूगल प्ले-स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है। BSNL के इस ऑफर के तहत ZING पर मुफ्त में प्रीमियम और नॉन-प्रीमियम कंटेंट का एकेक्स मिलेगा।
BSNL का यह कुछ चुनिंदा स्पेशल ट्रैरिफ वाउचर (STVs) के साथ ही उपलब्ध है और इन STVs की कुल संख्या छह है जिनके साथ ZING एप का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। BSNL के 56 रुपये, 151 रुपये, 251 रुपये, 499 रुपये, 599 रुपये और 666 रुपये के प्लान के साथ जिंग एप का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। इनमें से 56 रुपये वाले प्लान में 10 जीबी डाटा मिलेगा और इसकी वैधता 10 दिनों की है, जबकि 151 रुपये वाला प्लान 40 जीबी डाटा और 28 दिनों की वैधता के साथ आता है।
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने 1,499 रुपये का एक नया प्री-पेड प्लान पेश किया है जिसकी वैधता एक साल की है, हालांकि यह प्लान पूरी तरह से नया नहीं है, बल्कि पुराने प्लान को अपडेट करके लॉन्च किया गया है। BSNL ने कुछ महीने कई सर्किल में 1,499 रुपये वाले इस सालाना प्लान को लॉन्च किया था। BSNL के इस प्लान का मुकाबला वोडाफोन आडिया और एयरटेल के 1,499 रुपये वाले प्लान के साथ है।
BSNL के 1,499 रुपये वाले प्लान के फायदे
BSNL ने जब इस प्लान को इसी साल अगस्त में प्रमोशनल ऑफर के तहत पेश किया था तो उस दौरान इसकी वैधता 395 दिनों की थी लेकिन अब इसे 365 दिनों की वैधता के साथ दोबारा लॉन्च किया गया है। इस प्लान में 365 दिनों के लिए कुल 24 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी, हालांकि प्रतिदिन केवल 250 मिनट तक की कॉलिंग की जा सकेगी। इसके बाद शुल्क देना होगा।
इस प्लान में रोज SMS भेजने की भी सुविधा है। BSNL का यह प्लान वेबसाइट से नहीं लिया जा सकता है। इस प्लान के लिए आपको ‘PLAN BSNL1499’ लिखकर 123 पर भेजना होगा। इस प्लान को आप पेटीएम या फोनपे के जरिए भी खरीद सकते हैं।
बता दें कि बीएसएनएल ने हाल ही में ओवर द टॉप (OTT) सेवा देना शुरू कर दिया है। BSNL के ग्राहक अब ‘ZING’ एप का फ्री-सब्सक्रिप्शन प्राप्त कर सकते हैं। जिंग एप को गूगल प्ले-स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है। BSNL के इस ऑफर के तहत ZING पर मुफ्त में प्रीमियम और नॉन-प्रीमियम कंटेंट का एकेक्स मिलेगा।
BSNL का यह कुछ चुनिंदा स्पेशल ट्रैरिफ वाउचर (STVs) के साथ ही उपलब्ध है और इन STVs की कुल संख्या छह है जिनके साथ ZING एप का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। BSNL के 56 रुपये, 151 रुपये, 251 रुपये, 499 रुपये, 599 रुपये और 666 रुपये के प्लान के साथ जिंग एप का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। इनमें से 56 रुपये वाले प्लान में 10 जीबी डाटा मिलेगा और इसकी वैधता 10 दिनों की है, जबकि 151 रुपये वाला प्लान 40 जीबी डाटा और 28 दिनों की वैधता के साथ आता है।