भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ग्राहकों को लुभाने के लिए लगातार अपने स्तर पर काम करता रहता है। अब BSNL ने अपने ग्राहकों को फ्री में सिम कार्ड देने का एलान किया है, जबकि आमतौपर BSNL का सिम कार्ड 20 रुपये की शुल्क पर मिलता है, लेकिन अब कंपनी प्रमोशनल ऑफर के तहत मुफ्त में सिम कार्ड दे रही है। BSNL का यह ऑफर महज 15 दिनों के लिए ही है और इस ऑफर की शुरुआत 14 नवंबर से हो गई है। यह ऑफर सभी सर्किल में मौजूद है।
BSNL के लिए नए ऑफर की शर्तें
सबसे पहले आपको बता दें कि सिम कार्ड तो आपको फ्री में मिल रहा है लेकिन आपको कम-से-कम 100 रुपये का पहला रिचार्ज (एफआरसी) करवाना होगा। आप चाहें तो अपनी सुविधा अनुसार अन्य एफआरसी भी करा सरते हैं। इस ऑफर का लाभ लेने के लिए आप किसी भी नजदीकी BSNL स्टोर पर जा सकते हैं।
ऐसे में देखा जाए तो सिम कार्ड के 20 रुपये आपके बच रहे हैं। आपको बता दें कि BSNL की मोबाइल सेवा जल्द ही दिल्ली और मुंबई सर्किल में शुरू होने वाली है, क्योंकि इन दोनों सर्किल में MTNL की सेवा का यह आखिरी साल है। ऐसे में इन दोनों सर्किल की जिम्मेदारी BSNL की होगी।
49 रुपये का नया प्लान
बता दें कि सितंबर में ही BSNL ने 49 रुपये का एक प्रमोशनल ऑफर पेश किया है। इस प्लान का फायदा एक सितंबर से अगले 90 दिनों तक ही उठाया जा सकता है। BSNL के इस प्लान के बारे में चेन्नई सर्किल की वेबसाइट पर जानकारी दी गई है। वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक इस प्लान में 100 मिनट की फ्री कॉलिंग मिलेगी।
इसके बाद 45 पैसे प्रति मिनट की दर से शुल्क देना होगा। इस प्री-पेड प्लान में 2 जीबी डाटा और 100 SMS की सुविधा मिलेगी। यह प्लान 29 नवंबर 2020 तक मौजूद रहेगा। यदि आप एक BSNL यूजर हैं और चेन्नई या तमिलनाडु सर्किल में रहते हैं तो आप STV COMBO49 लिखकर 123 पर मैसेज करके इस प्लान को एक्टिवेट कर सकते हैं।
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ग्राहकों को लुभाने के लिए लगातार अपने स्तर पर काम करता रहता है। अब BSNL ने अपने ग्राहकों को फ्री में सिम कार्ड देने का एलान किया है, जबकि आमतौपर BSNL का सिम कार्ड 20 रुपये की शुल्क पर मिलता है, लेकिन अब कंपनी प्रमोशनल ऑफर के तहत मुफ्त में सिम कार्ड दे रही है। BSNL का यह ऑफर महज 15 दिनों के लिए ही है और इस ऑफर की शुरुआत 14 नवंबर से हो गई है। यह ऑफर सभी सर्किल में मौजूद है।
BSNL के लिए नए ऑफर की शर्तें
सबसे पहले आपको बता दें कि सिम कार्ड तो आपको फ्री में मिल रहा है लेकिन आपको कम-से-कम 100 रुपये का पहला रिचार्ज (एफआरसी) करवाना होगा। आप चाहें तो अपनी सुविधा अनुसार अन्य एफआरसी भी करा सरते हैं। इस ऑफर का लाभ लेने के लिए आप किसी भी नजदीकी BSNL स्टोर पर जा सकते हैं।
ऐसे में देखा जाए तो सिम कार्ड के 20 रुपये आपके बच रहे हैं। आपको बता दें कि BSNL की मोबाइल सेवा जल्द ही दिल्ली और मुंबई सर्किल में शुरू होने वाली है, क्योंकि इन दोनों सर्किल में MTNL की सेवा का यह आखिरी साल है। ऐसे में इन दोनों सर्किल की जिम्मेदारी BSNL की होगी।
49 रुपये का नया प्लान
बता दें कि सितंबर में ही BSNL ने 49 रुपये का एक प्रमोशनल ऑफर पेश किया है। इस प्लान का फायदा एक सितंबर से अगले 90 दिनों तक ही उठाया जा सकता है। BSNL के इस प्लान के बारे में चेन्नई सर्किल की वेबसाइट पर जानकारी दी गई है। वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक इस प्लान में 100 मिनट की फ्री कॉलिंग मिलेगी।
इसके बाद 45 पैसे प्रति मिनट की दर से शुल्क देना होगा। इस प्री-पेड प्लान में 2 जीबी डाटा और 100 SMS की सुविधा मिलेगी। यह प्लान 29 नवंबर 2020 तक मौजूद रहेगा। यदि आप एक BSNL यूजर हैं और चेन्नई या तमिलनाडु सर्किल में रहते हैं तो आप STV COMBO49 लिखकर 123 पर मैसेज करके इस प्लान को एक्टिवेट कर सकते हैं।