पिछले दो दिनों से फेसबुक, व्हाट्सऐप और ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ऑनलाइन खाना डिलिवरी करने वाली साइट जोमेटो का डिलिवरी ब्वॉय ग्राहकों का खाना खुद ही खा रहा है और खाने के बाद खाने को फिर से पैक भी कर दे रहा है।
पैकिंग के लिए डिलिवरी ब्वॉय ने अलग से टेप भी रखा है। इस वीडियो के आने के बाद जोमैटो के ग्राहक कंपनी को गाली देकर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। यह वायरल वीडियो अब कंपनी के पास भी पहुंच गया है जिसके बाद कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है कि इस वीडियो के सामने आने के बाद वे भी हैरान हैं और ग्राहकों का खाना खाने वाले डिलिवरी ब्वॉय को कंपनी से निकाल दिया है।
Zomato ने अपने ब्लॉग में इस वीडियो को लेकर जानकारी दी है कि यह वीडियो दक्षिण भारत के मदुरै की है। वीडियो में खाना खाते दिख रहे डिलिवरी ब्वॉय से वीडियो के संबंध में पूछताछ की गई है और उसे कंपनी से बाहर का रिस्ता दिखा दिया गया है।
कंपनी ने ब्लॉग में आगे लिखा, 'हम इस मामले को गंभीरता से लेते हैं और भविष्य में यह सुनिश्चित करेंगे कि डिलिवरी वाले पैकेट को रास्ते में खोला ना जा सके। इसके लिए हम खाने की पैकिंग को और मजबूत करेंगे। खाने के पैकेट के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ का हम समर्थन नहीं करते हैं।' अगली स्लाइड में देखें वीडियो
बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो 2 मिनट का है जिसमें लाल टी-शर्ट पहना कंपनी का डिलिवरी ब्वॉय ग्राहकों द्वारा मंगाए गए खाने को चम्मच से खा रहा है। वह कई पैकेट्स को खोलकर उनमें से थोड़ा-थोड़ा खाना खाता है और फिर पैकेट को फिर से पैक कर दे रहा है।