प्रदेश में पिछले साल समाजवादी पार्टी की सरकार बनने के बाद आठ महीने के भीतर पांच मंत्री विदेश का चक्कर काट आए।
2007 में मायावती सरकार बनने पर पहले आठ महीने में केवल एक मंत्री ने विदेश का दौरा किया था।
सूचना देने में लगा दिए सात महीने
दिलचस्प यह भी है कि आठ महीने के भीतर मंत्रियों के विदेश दौरे की सूचना तैयार करने में शासन के गोपन विभाग को सात महीने लग गए। यह सूचना भी तब उपलब्ध कराई गई जब राज्य सूचना आयोग ने हस्तक्षेप किया।
आरटीआई एक्टिविस्ट ने मांगी थी जानकारी
आरटीआई एक्टिविस्ट उर्वशी शर्मा ने गत वर्ष 22 नवंबर को मुख्य सचिव से सपा सरकार के मंत्रियों के विदेश दौरे के बारे में सूचना मांगी थी। साथ ही मायावती सरकार के शुरुआती आठ महीने में भी मंत्रियों के विदेश दौरे की सूचना मांगी गई थी।
पांच मंत्रियों ने किए विदेश दौरे
मुख्य सूचना आयुक्त के हस्तक्षेप के बाद शासन की ओर से गत 1 जुलाई को मंत्रियों के विदेश दौरे की सूचना भेजी गई। गोपन विभाग के विशेष सचिव कृष्ण गोपाल की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार 15 मार्च से 22 नवंबर 2012 के बीच अखिलेश सरकार के पांच मंत्रियों ने विदेश के दौरे किए।
चचाजी गए इजराइल
लोक निर्माण व सिंचाई मंत्री शिवपाल सिंह यादव 9 से 12 सितंबर 12 तक इजराइल के दौरे पर गए। उनका यह दौरा इजराइल की कंपनी मेकोरोट डेवलपमेंट एंड इंटरप्राइजेज तथा इजराइल दूतावास द्वारा भारत व इजराइल के बीच पारस्परिक सहयोग और द्विपक्षीय विकास के सिलसिले में था।
इन्होंने किया जापान का दौरा
लघु उद्योग एवं निर्यात प्रोत्साहन राज्यमंत्री भगवत सरन गंगवार ने 5 अक्तूबर से 11 अक्तूबर तक ओसाका, जापान का दौरा किया। वे वहां इंडिया मेला-2012 में शामिल होने गए थे। प्रोटोकॉल राज्यमंत्री प्रो. अभिषेक मिश्र ऑस्ट्रेलिया-इंडिया इंस्टीट्यूट्स कॉन्फ्रेंस में शिरकत करने के लिए 29 अक्तूबर से 6 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर रहे।
लंदन घूमकर आए पर्यटन मंत्री
पर्यटन राज्यमंत्री मूलचंद्र चौहान 4 से 10 नवंबर तक वर्ल्ड ट्रेवल मार्केट लंदन 2012 में शामिल होने के लिए लंदन गए थे।
वाह्य सहायतित परियोजना एवं समग्र ग्राम्य विकास राज्यमंत्री राम करन आर्य 8 अक्तूबर से 12 अक्तूबर 2012 तक नेपाल में काठमांडू, पशुपतिनाथ समेत विभिन्न धार्मिक, ऐतिहासिक व पर्यटन स्थलों के भ्रमण पर गए थे। सभी मंत्रियों ने सरकारी दौरे किए हैं।
माया के सिर्फ एक मंत्री ने किया था दौरा
गोपन विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना के अनुसार पूर्ववर्ती मायावती सरकार के शुरुआती आठ महीने में केवल उच्च शिक्षा मंत्री राकेश धर त्रिपाठी ही विदेश दौरे पर गए थे। त्रिपाठी 13 जुलाई से 15 जुलाई 2007 तक छठे विश्व हिंदी सम्मेलन में शामिल होने के लिए न्यूयार्क गए थे।
प्रदेश में पिछले साल समाजवादी पार्टी की सरकार बनने के बाद आठ महीने के भीतर पांच मंत्री विदेश का चक्कर काट आए।
2007 में मायावती सरकार बनने पर पहले आठ महीने में केवल एक मंत्री ने विदेश का दौरा किया था।
सूचना देने में लगा दिए सात महीने
दिलचस्प यह भी है कि आठ महीने के भीतर मंत्रियों के विदेश दौरे की सूचना तैयार करने में शासन के गोपन विभाग को सात महीने लग गए। यह सूचना भी तब उपलब्ध कराई गई जब राज्य सूचना आयोग ने हस्तक्षेप किया।
आरटीआई एक्टिविस्ट ने मांगी थी जानकारी
आरटीआई एक्टिविस्ट उर्वशी शर्मा ने गत वर्ष 22 नवंबर को मुख्य सचिव से सपा सरकार के मंत्रियों के विदेश दौरे के बारे में सूचना मांगी थी। साथ ही मायावती सरकार के शुरुआती आठ महीने में भी मंत्रियों के विदेश दौरे की सूचना मांगी गई थी।
पांच मंत्रियों ने किए विदेश दौरे
मुख्य सूचना आयुक्त के हस्तक्षेप के बाद शासन की ओर से गत 1 जुलाई को मंत्रियों के विदेश दौरे की सूचना भेजी गई। गोपन विभाग के विशेष सचिव कृष्ण गोपाल की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार 15 मार्च से 22 नवंबर 2012 के बीच अखिलेश सरकार के पांच मंत्रियों ने विदेश के दौरे किए।
चचाजी गए इजराइल
लोक निर्माण व सिंचाई मंत्री शिवपाल सिंह यादव 9 से 12 सितंबर 12 तक इजराइल के दौरे पर गए। उनका यह दौरा इजराइल की कंपनी मेकोरोट डेवलपमेंट एंड इंटरप्राइजेज तथा इजराइल दूतावास द्वारा भारत व इजराइल के बीच पारस्परिक सहयोग और द्विपक्षीय विकास के सिलसिले में था।
इन्होंने किया जापान का दौरा
लघु उद्योग एवं निर्यात प्रोत्साहन राज्यमंत्री भगवत सरन गंगवार ने 5 अक्तूबर से 11 अक्तूबर तक ओसाका, जापान का दौरा किया। वे वहां इंडिया मेला-2012 में शामिल होने गए थे। प्रोटोकॉल राज्यमंत्री प्रो. अभिषेक मिश्र ऑस्ट्रेलिया-इंडिया इंस्टीट्यूट्स कॉन्फ्रेंस में शिरकत करने के लिए 29 अक्तूबर से 6 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर रहे।
लंदन घूमकर आए पर्यटन मंत्री
पर्यटन राज्यमंत्री मूलचंद्र चौहान 4 से 10 नवंबर तक वर्ल्ड ट्रेवल मार्केट लंदन 2012 में शामिल होने के लिए लंदन गए थे।
वाह्य सहायतित परियोजना एवं समग्र ग्राम्य विकास राज्यमंत्री राम करन आर्य 8 अक्तूबर से 12 अक्तूबर 2012 तक नेपाल में काठमांडू, पशुपतिनाथ समेत विभिन्न धार्मिक, ऐतिहासिक व पर्यटन स्थलों के भ्रमण पर गए थे। सभी मंत्रियों ने सरकारी दौरे किए हैं।
माया के सिर्फ एक मंत्री ने किया था दौरा
गोपन विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना के अनुसार पूर्ववर्ती मायावती सरकार के शुरुआती आठ महीने में केवल उच्च शिक्षा मंत्री राकेश धर त्रिपाठी ही विदेश दौरे पर गए थे। त्रिपाठी 13 जुलाई से 15 जुलाई 2007 तक छठे विश्व हिंदी सम्मेलन में शामिल होने के लिए न्यूयार्क गए थे।