फिरोजाबाद/शिकोहाबाद। भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा शिकोहाबाद के चेस्ट प्रबंधक के खिलाफ शिकोहाबाद थाने में रिपोर्ट की गई है। नोटबंदी के समय जमा हुए एक हजार और पांच सौ रुपये के नोट में नकली करेंसी मिलने पर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है।
दावा अनुभाग निर्गम विभाग भारतीय रिजर्व बैंक कानपुर के प्रबंधक सत्यकुमार ने थाना शिकोहाबाद में रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें करेंसी चेस्ट प्रबंधक ने पांच सौ रुपये के 35 और एक हजार के नौ नकली नोट जमा कराए हैं। करेंसी चेस्ट मामला नौ माह पुराना है।
भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा शिकोहाबाद में तैनात करेंसी चेस्ट प्रबंधक ने 11 से 13 जनवरी के बीच पुराना कैश जमा कराया। जिसमें नौ नोट एक हजार के और 35 नोट पांच सौ रुपये के नकली थे। जब यह करेंसी आरबीआई कानपुर पहुंची तो उनकी जांच कराई गई।
जिसमें नकली नोट पकड़ में आए। कानपुर रिजर्व बैंक के अधिकारियों ने एक तहरीर एसपी और डीएम को भेजी। जिसमें करेंसी चेस्ट प्रबंधक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की संस्तुति की गई।
अधिकारियों के आदेश पर रविवारदेर शाम थाने में चेस्ट प्रबंधक मुख्य शाखा भारतीय स्टेट बैंक शिकोहाबाद के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस संबंध में थाना पुलिस का कहना है कि भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा के करेंसी चेस्ट प्रबंधक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।