जिस अफगानी युवती के लापता होने से दिल्ली और यूपी पुलिस के पसीने छूटे गए, उसने कोर्ट में चौंकाने वाली बात बताई है। कासगंज की अमांपुर पुलिस ने सोमवार को युवती का मेडिकल करा न्यायालय में पेश किया। न्यायालय में युवती के कलम बंद बयान दर्ज किए गए।
न्यायालय ने बयानों का अध्ययन करने के बाद युवती की मांग के आधार पर उसे बालिग होने पर इच्छा अनुसार पुलिस की सुरक्षा में भेजने के निर्देश दिए। युवती ने पुलिस के समक्ष पति के साथ जाने की इच्छा जताई। पुलिस ने सुरक्षा में युवती को दिल्ली रवाना कर दिया।
विगत आठ माह पूर्व अफगानिस्तान के काबुल से भारत आई 23 वर्षीय युवती लापता हो गई थी। युवती ने यहां आकर अपने किसी भी परिजन से संपर्क नहीं किया। युवती दिल्ली में मूल रूप से अमांपुर के नगला पटे निवासी युवक तरुण कुमार के संपर्क में आ गई।
तरुण अपने परिवार के साथ दिल्ली रहता था। दोनों में संपर्क बढ़ा और युवती तरुण के साथ रहने लगी। विगत माह 20 नवंबर को अफगानी युवती और तरुण ने गाजियाबाद में शादी कर ली। उधर, युवती का सुराग न लगने पर परिजन लगातार दूतावास के माध्यम से युवती की तलाश कर रहे थे।
उन्हें युवती के तरुण के पास होने की जानकारी मिली तो उन्होंने युवती को अगवा करने का मामला थाना अमांपुर में तीन दिन पूर्व दर्ज कराया। अमांपुर पुलिस ने दिल्ली से युवती को बरामद कर लिया और तरुण को भी हिरासत में ले लिया।
युवती को सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां सिविल जज सीनियर डिवीजन हरेंद्र कुमार ओझा के न्यायालय में 164 के बयान दर्ज हुए। बयान दर्ज होने के बाद पुलिस ने न्यायिक मजिस्ट्रेट नरेंद्र कुमार के न्यायालय में पेश किया।
न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में युवती को उसकी इच्छा के अनुसार सुरक्षा में पुलिस को गंतव्य तक पहुंचाने के निर्देश दिए। युवती ने पति तरुण के साथ जाने की इच्छा जताई। अमांपुर पुलिस ने सुरक्षा में युवती को तरुण व अन्य परिजनों के साथ दिल्ली भेज दिया है।
जिस अफगानी युवती के लापता होने से दिल्ली और यूपी पुलिस के पसीने छूटे गए, उसने कोर्ट में चौंकाने वाली बात बताई है। कासगंज की अमांपुर पुलिस ने सोमवार को युवती का मेडिकल करा न्यायालय में पेश किया। न्यायालय में युवती के कलम बंद बयान दर्ज किए गए।
न्यायालय ने बयानों का अध्ययन करने के बाद युवती की मांग के आधार पर उसे बालिग होने पर इच्छा अनुसार पुलिस की सुरक्षा में भेजने के निर्देश दिए। युवती ने पुलिस के समक्ष पति के साथ जाने की इच्छा जताई। पुलिस ने सुरक्षा में युवती को दिल्ली रवाना कर दिया।
विगत आठ माह पूर्व अफगानिस्तान के काबुल से भारत आई 23 वर्षीय युवती लापता हो गई थी। युवती ने यहां आकर अपने किसी भी परिजन से संपर्क नहीं किया। युवती दिल्ली में मूल रूप से अमांपुर के नगला पटे निवासी युवक तरुण कुमार के संपर्क में आ गई।