आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे का भले ही काम अभी अधूरा हो लेकिन टोल वसूलनी की तैयारी तो यूपीडा ने कर दी।
कठफोरी के समीप यूपीडा की ओर से टोल की दरों से संबंधित बोर्ड लगाए हैं, लेकिन इनको पढ़ने के बाद कहां तक कितना टोल देना होगा इसको स्पष्ट नहीं किया है।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर प्रवेश एवं निकास पर भले ही यूपीडा की ओर से टोल टैक्स की वसूली 19 जनवरी से शुरू हो गई है। एक्सप्रेस वे पर कठफोरी के समीप भी एंट्री करने पर टोल वसूलने की तैयारी कर ली है।
इसके लिए होर्डिंग्स आदि लग गए हैं। हालांकि कठफोरी के समीप निर्माण कार्य अधूरा ही है। गोल चक्कर के बनाने का काम अधूरा है।
कठफोरी पार्क परिणय सदन एवं सेविन हिल्स स्कूल के पास एवं एचपी पेट्रोल पंप के एवं रिलांयस पेट्रोल पर नगला छीते के पास कट के साथ ही गंगा देवी स्कूल के पास बनाए एक्सप्रेस-वे कट का काम तो अभी तक अधूरा है।
मां वैष्णो देवी कोल्ड स्टोरेज के पास बने कट से ही एक्सप्रेस-वे पर वाहनों की एंट्री हो सकेगी। इस ओर ही टोल को वसूलने के लिए बोर्ड को यूपीडा की ओर से लगाया गया है।
यूपीडा के सूत्रों की मानें तो 23 से यहां टोल की वसूली प्रारंभ होगी। कठफोरी से बटेश्वर की ओर जाने वाले टू व थ्री व्हीलर के साथ ट्रैक्टर चालकों को 20 रुपया टोल देना होगा।
कार व जीप को 40 रुपया, 12 क्विंटल भार तक के वाहनों पर टोल साठ रुपया, बस एवं ट्रक से 120 रुपया व साठ टन तक के वाहनों पर 185 रुपया तथा हैवी वाहनों पर 240 रुपया तक टोल वसूलने की तैयारी है।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एंट्री के साथ ही आगरा से दिल्ली तक जाने वाले यमुना एक्सप्रेस-वे का टोल यहां पर कटवा सकेंगे। इसके कारण उसकी दरें भी तय की हैं।
बार-बार टोल कटवाने का झंझट नहीं रहेगा। दो पहिया,थ्री व्हीलर एवं ट्रैक्टर को 75 रुपया, कार, जीप 155 रुपया, बड़े वाहन 245, ट्रक एवं बस 490 रुपया, साठ एमटी बजन के ट्रक से 745 व भारी वाहनों से 960 रुपया वसूलने की दरें तय की हैं।
फिरोजाबाद के एडीएम उदय सिंह का कहना है कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर टोल वसूलने की जिम्मेदारी यूपीडा की है। उनके स्तर से कार्रवाई की जा रही है। जिले में कब टोल वसूला जाएगा इसकी जानकारी कराई जाएगी।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे का भले ही काम अभी अधूरा हो लेकिन टोल वसूलनी की तैयारी तो यूपीडा ने कर दी।
कठफोरी के समीप यूपीडा की ओर से टोल की दरों से संबंधित बोर्ड लगाए हैं, लेकिन इनको पढ़ने के बाद कहां तक कितना टोल देना होगा इसको स्पष्ट नहीं किया है।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर प्रवेश एवं निकास पर भले ही यूपीडा की ओर से टोल टैक्स की वसूली 19 जनवरी से शुरू हो गई है। एक्सप्रेस वे पर कठफोरी के समीप भी एंट्री करने पर टोल वसूलने की तैयारी कर ली है।
इसके लिए होर्डिंग्स आदि लग गए हैं। हालांकि कठफोरी के समीप निर्माण कार्य अधूरा ही है। गोल चक्कर के बनाने का काम अधूरा है।