न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आगरा
Published by: Abhishek Saxena
Updated Mon, 22 Mar 2021 12:06 PM IST
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में बीए, बीकॉम, एमए और एमकॉम के व्यक्तिगत परीक्षा फार्म आज से भरे जा रहे हैं। आवेदन फार्म ऑनलाइन भरे जाएंगे। विश्वविद्यालय की वेबसाइट http://www.dbrau.org.in पर जाकर फार्म भरना होगा।
विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी प्रो. प्रदीप श्रीधर के मुताबिक छात्रों को विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों/परीक्षा केंद्रों पर पंजीकरण कराना होगा। आवेदन के लिए पात्रता के संबंध में जानकारी और संचालित पाठ्यक्रमों की सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ही उपलब्ध होगी।
व्यक्तिगत परीक्षा फार्म भरने की आखिरी तारीख 10 अप्रैल निर्धारित की गई है। 1000 रुपये विलंब शुल्क के साथ 15 अप्रैल तक फार्म भरा जा सकेगा। इस बार राज्य विश्वविद्यालय में व्यक्तिगत परीक्षा फार्म भरवाने का निर्णय संबंधित विश्वविद्यालय के कुलपति पर छोड़ दिया गया था। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अशोक मित्तल ने व्यक्तिगत परीक्षा कराने का निर्णय लिया है।
एमबीबीएस की पूरक परीक्षाएं 23 मार्च से
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की ओर से एमबीबीएस प्रथम प्रोफेशनल बैच 2018 ओल्ड कोर्स, द्वितीय प्रोफेशनल बैच 2017 और फाइनल प्रोफेशनल पार्ट प्रथम बैच 2016 के छात्र-छात्राओं की पूरक परीक्षाएं 23 मार्च से होगी। विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी प्रो. प्रदीप श्रीधर के मुताबिक परीक्षा में एसएन मेडिकल कॉलेज, एफएच मेडिकल कॉलेज टूंडला, केडी मेडिकल कॉलेज मथुरा, कृष्ण मोहन मेडिकल कॉलेज मथुरा, रामा मेडिकल कॉलेज, कानपुर के परीक्षार्थी इसमें शामिल होंगे। बीफार्मा विभाग, खंदारी में परीक्षाएं होंगी। एक अप्रैल को परीक्षाएं संपन्न होंगी।
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में बीए, बीकॉम, एमए और एमकॉम के व्यक्तिगत परीक्षा फार्म आज से भरे जा रहे हैं। आवेदन फार्म ऑनलाइन भरे जाएंगे। विश्वविद्यालय की वेबसाइट http://www.dbrau.org.in पर जाकर फार्म भरना होगा।
विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी प्रो. प्रदीप श्रीधर के मुताबिक छात्रों को विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों/परीक्षा केंद्रों पर पंजीकरण कराना होगा। आवेदन के लिए पात्रता के संबंध में जानकारी और संचालित पाठ्यक्रमों की सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ही उपलब्ध होगी।
व्यक्तिगत परीक्षा फार्म भरने की आखिरी तारीख 10 अप्रैल निर्धारित की गई है। 1000 रुपये विलंब शुल्क के साथ 15 अप्रैल तक फार्म भरा जा सकेगा। इस बार राज्य विश्वविद्यालय में व्यक्तिगत परीक्षा फार्म भरवाने का निर्णय संबंधित विश्वविद्यालय के कुलपति पर छोड़ दिया गया था। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अशोक मित्तल ने व्यक्तिगत परीक्षा कराने का निर्णय लिया है।