बेवर। गांव धुबिया में मंगलवार को नामजद लोगों ने एक युवक की पिटाई की, पीड़ित ने बताया कि उसने भाजपा को वोट दिया, इसी वजह से उसे पीटा गया। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
पीड़ित राहुल कुमार ने बताया कि सोमवार को लोकसभा उपचुनाव में उसने बिना किसी दबाव निष्पक्ष होकर भाजपा को मतदान किया था, इसी बात से गांव के लोग नाराज थे। मंगलवार की दोपहर वह घर पर था। तभी गांव के नामजद लोग घर पर आ गए और भाजपा को वोट देने पर नाराजगी जताते हुए गालीगलौज करना शुरू कर दिया। जब उसने कहा कि वह अपनी मर्जी से किसी को भी मतदान कर सकता है। इस पर किसी को एतराज नहीं होना चाहिए। उसके विरोध करने पर आरोपियों ने उसे लाठी-डंडे से पीटना शुरू कर दिया। एक आरोपी ने दरांती मारकर उसे घायल कर दिया गया। शोरशराबा सुनकर आसपास के लोग एकत्र हुए तो आरोपी वहां से चले गए। पुलिस ने घायल राहुल का मेडिकल कराया, पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।