न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आगरा Published by: मुकेश कुमार Updated Sat, 09 Jan 2021 08:20 PM IST
आगरा के थाना ताजगंज क्षेत्र में ट्रैक्टर दुर्घटना में युवक पवन यादव की मौत और वबाल के बाद पीड़ित परिवार से मिलने शनिवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव गांव में पहुंचे तो वहां महिलाओं ने उन्हें घेर लिया। पुलिस कार्रवाई के विरोध में महिला ने पूर्व मंत्री से कहा कि हमाये मोड़ाय पुलिस ते छुड़वाए देयो। रात कूं पुलिस उठा ले गई हैं। इस दौरान प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल ने पुलिस पर ग्रामीणों का उत्पीड़न करने के आरोप लगाए। पिछले दिनों खनन माफिया के ट्रैक्टर से गांव के पवन यादव की दुर्घटना में मौत हो गई थी। प्रसपा नेता ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए पुलिस से निर्दोषों की रिहाई की मांग की है।