आगरा में पुलिस हिरासत में सफाई कर्मचारी अरुण की मौत के मामले में बुधवार रात प्रियंका गांधी ने 30 लाख रुपये और कानूनी मदद देने की घोषणा की थी। इसके 18 घंटे के अंदर ही कांग्रेस नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री सलमान खुर्शीद मृतक के परिवार से मिलने के लिए पहुंचे और बैंक खाते का ब्योरा मांगा।
परिजनों के बैंक खाते में ही 30 लाख की रकम ट्रांसफर की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ताओं का पैनल लेकर आए सलमान खुर्शीद ने परिजनों से कहा कि उनके केस में कांग्रेस स्थानीय स्तर से सुप्रीम कोर्ट तक कानूनी मदद करेगी। अधिवक्ताओं ने परिजनों से केस से जुड़ी हर बात की जानकारी हासिल की।
आगरा: मृतक सफाई कर्मी की मां ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- मेरा बेटा निर्दोष था, नहीं बरामद हुई कोई रकम
गुरुवार शाम को पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व विधायक प्रदीप माथुर, प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह के साथ लोहामंडी स्थित अरुण के घर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने परिजनों को सांत्वना दी।
कानूनी मदद का दिया भरोसा
सलमान खुर्शीद ने अरुण की मां से कहा कि बैंक खाते में 30 लाख रुपये शुक्रवार को जमा करा दिए जाएंगे। दोषी पुलिसकर्मियों को सजा दिलाने के लिए कांग्रेस की ओर से सुप्रीम कोर्ट तक कानूनी मदद उपलब्ध कराई जाएगी। पुलिस हिरासत में मौत के मामले को सड़क से लेकर संसद तक उठाया जाएगा।
इस दौरान जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह मीनू, शहर अध्यक्ष देवेंद्र सिंह चिल्लू, दुष्यंत शर्मा, आईडी श्रीवास्तव, डॉ. मधुरिमा शर्मा, विनेश सनवाल, श्यामसुंदर, जमीलउद्दीन कुरैशी, अदनान कुरैशी, धर्मेंद्र शर्मा, रोहित धनगर, अनुज शिवहरे, दुष्यंत शर्मा, रेखा रानी, अजय वाल्मीकि आदि मौजूद रहे।
बसपा प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के निर्देश पर पूर्व कैबिनेट मंत्री गया चरण दिनकर के नेतृत्व में बसपा का प्रतिनिधिमंडल मृत सफाई कर्मचारी अरुण के परिजनों से मिलने के लिए पहुंचा। बसपा सेक्टर प्रभारी गोरेलाल, रवींद्र पारस आदि ने अरुण की मौत की जांच कराने और सरकार से मुआवजा देने की मांग की।
विस्तार
आगरा में पुलिस हिरासत में सफाई कर्मचारी अरुण की मौत के मामले में बुधवार रात प्रियंका गांधी ने 30 लाख रुपये और कानूनी मदद देने की घोषणा की थी। इसके 18 घंटे के अंदर ही कांग्रेस नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री सलमान खुर्शीद मृतक के परिवार से मिलने के लिए पहुंचे और बैंक खाते का ब्योरा मांगा।
परिजनों के बैंक खाते में ही 30 लाख की रकम ट्रांसफर की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ताओं का पैनल लेकर आए सलमान खुर्शीद ने परिजनों से कहा कि उनके केस में कांग्रेस स्थानीय स्तर से सुप्रीम कोर्ट तक कानूनी मदद करेगी। अधिवक्ताओं ने परिजनों से केस से जुड़ी हर बात की जानकारी हासिल की।
आगरा: मृतक सफाई कर्मी की मां ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- मेरा बेटा निर्दोष था, नहीं बरामद हुई कोई रकम
गुरुवार शाम को पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व विधायक प्रदीप माथुर, प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह के साथ लोहामंडी स्थित अरुण के घर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने परिजनों को सांत्वना दी।