मैनपुरी जिले के किशनी क्षेत्र में शनिवार की सुबह एक किसान ने ऐसा कदम उठा लिया, जिससे अफसरों के हाथ-पांव फूल गए। किसान सुसाइड नोट लिखकर हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ गया और वहां से कूदकर आत्महत्या करने की धमकी देने लगा। सूचना पाकर पुलिस और प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंच गए। अफसरों के समझाने पर किसान टावर से नीचे उतरा।