करहल (मैनपुरी)। थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक अनियंत्रित कार डिवाइडर से जा टकराई, हादसे में घायल सभी चार लोगों को मेडिकल कॉलेज सैफई में भर्ती कराया गया। जहां एक युवक की मौत हो गई। मृतक के परिजन को सूचना दे दी गई है।
सुबह एक कार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे 84.200 किमी पर अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई, हादसे में कार सवार सभी चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए पहुंच गए।
पुलिस ने कार सवार सभी चार घायल लखनऊ के अतरैला निवासी गणेश बाबू, हरी लाल, दिनेश कुमार और गुड्डू को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज सैफई भिजवाया। वहां कुछ देर इलाज के बाद 40 वर्षीय गुड्डू ने दम तोड़ दिया, वहीं अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। करहल पुलिस ने मृतक व घायलों के परिजन को हादसे की सूचना दी है।