मैनपुरी। जिले में सर्दी बढ़ने के साथ ही हार्टअटैक, अस्थमा और पेटदर्द आदि के मरीजों की दिक्कतें बढ़ने लगी हैं। पिछले 24 घंटे में अलग-अलग क्षेत्रों में चार मरीजों की मौत हो गई। वहीं छह अन्य मरीजों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बेवर के मासूमपुर घुटारा निवासी 48 वर्षीय ब्रजेश कुमार को पिछले कुछ दिनों से अस्थमा की दिक्कत थी। रविवार की रात परिजन ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां उपचार के दौरान रविवार की रात उनकी मौत हो गई। शहर के मोहल्ला देवपुरा निवासी 85 वर्षीय जवाहर लाल को पिछले कुछ दिनों से अस्थमा के चलते सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। परिजनों ने रविवार के जिला अस्पताल में भर्ती कराया, यहां उपचार के दौरान मौत हो गई।
औंछा क्षेत्र के गांव कुमरौआ निवासी 75 वर्षीय भजनलाल को सोमवार को हार्टअटैक पड़ा। परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शहर के मोहल्ला न्यूगाड़ीवान निवासी 42 वर्षीय ब्रजमोहन पिछले कुछ दिनों से पेटदर्द की समस्या से पीड़ित थे। परिजन उनका एक निजी डॉक्टर के यहां उपचार करा रहे थे, सोमवार को हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।