मैनपुरी। लोकसभा उपचुनाव के बीच शहर में अधिकारी लगातार पोलिंग बूथ का निरीक्षण करते रहे, पोलिंग बूथ के आसपास गड़बड़ी की सूचना पर शाम तक चार लोगों को हिरासत में लिया गया, जिसमें पूर्व विधायक के पुत्र भी शामिल रहे। वहीं वोट डालने के बाद स्याही मिटाते एक शख्स को भी पुलिस ने कोतवाली में बैठाए रखा।
जिले भर में सोमवार को उपचुनाव को लेकर कड़ी सुरक्षा के बीच जहां अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर बनाए रहे, वहीं शहर में पुलिस भी सक्रिय रही। आगरा रोड पर पोलिंग बूथ के पास गड़बड़ी के अंदेशा के चलते सपा के पूर्व विधायक रामेश्वर दयाल वाल्मीकि के पुत्र गौरव दयाल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया, वहीं एक सूचना पर सपा नेता ज्ञानेंद्र चौहान को भी पुलिस पकड़ कर कोतवाली लाई, इसके अलावा नगला जुला पोलिंग बूथ से जयदीप को पकड़ कर लाया गया।
इसके अलावा आगरा रोड स्थित पोलिंग बूथ पर वोट डालने के बाद स्याही को बालों में स्याही पोंछ रहे भानू प्रताप को पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया। पुलिस ने अन्य सूचनाओं पर दो अन्य लोगों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की।
उधर पुलिस कार्रवाई को लेकर एसपी कमलेश दीक्षित ने साफ कर दिया कि किसी भी कीमत पर उपचुनाव में किसी भी तरह से गड़बड़ी की कोशिश करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। शांतिपूर्ण मतदान के बीच जो भी कोई खलल डालने की सोच भी रखेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की गई है।