आगरा में टिड्डी दल देर शाम फिरोजाबाद से शहर की सीमा में प्रवेश कर गया। इनकी संख्या 200 करोड़ से अधिक बताई गई है। इसमें से 100 करोड़ की संख्या में टिड्डियां पालीवाल पार्क में बैठ गईं हैं। इस पर कृषि विभाग ने छिड़काव कराया। देर रात तक छोटे-छोटे दल के तौर पर टिड्डियां 10 से 12 किमी तक फैल चुकी थीं।
टूंडला से टिड्डी दल ने एत्मादपुर में प्रवेश किया। यहां से होते हुए नुनिहाई, रामबाग से टिड्डियां अलग-अलग झुंड में बंट गईं। छोटे-छोटे दल विजय नगर, वजीरपुरा, संजय प्लेस, पीर कल्याणी, गधापाड़ा, एमजी रोड तक फैल गईं। सबसे बड़ा टिड्डी दल हरियाली देखकर पालीवाल पार्क में पेड़-पौधों पर बैठ गया।
पाकिस्तान से आए टिड्डी दल ने बरबाद की फसलें, 'चट' किया हरियाली प्रोजेक्ट, पीछे-पीछे दौड़े अफसर
इनका पीछा कर रहे कृषि विभाग के अधिकारियों ने देर रात तक छिड़काव कराते हुए इनको नष्ट करना शुरू कर दिया था। जिला कृषि अधिकारी डॉ. रामप्रवेश वर्मा ने बताया कि 200 करोड़ से अधिक टिड्डियां हैं। ये 10 से 12 किमी के एरिया तक फैल चुकी हैं। पालीवाल पार्क में सबसे बड़ा दल है, जिसको नष्ट कराने के लिए छिड़काव कराया गया है।
पालीवाल पार्क की हरियाली को भारी नुकसान
टिड्डियों ने पालीवाल पार्क की हरियाली को भारी नुकसान पहुंचाया। हरी पत्तियों को यह चट करने लगीं, करीब 40 फीसदी पत्तियों को खाकर नष्ट कर दिया।
शांता टॉवर में काफी टिड्डियां बैठी हैं
देर शाम एकाएक तेज आवाज आकाश में सुनी, देखा तो भारी संख्या में टिड्यिां उड़ी जा रहीं थीं, फिर ये छत पर बैठ गईं। हमारे शांता टॉवर में काफी संख्या में टिड्डियां बैठी हैं।
-तपन अग्रवाल, शांता टॉवर संजय प्लेस
पहली बार शहर में इतनी टिड्डियां देखीं
आंगन में टिड्डियां आकर बैठने लगीं, थोड़ी देर में काफी संख्या हो गईं, यह देख तत्काल स्प्रे किया और सामने से चादर लगाकर कवर किया। पहली बार शहर में इतनी टिड्उियां देखी हैं।
-देवेंद्र सिंह, रामबाग
विस्तार
आगरा में टिड्डी दल देर शाम फिरोजाबाद से शहर की सीमा में प्रवेश कर गया। इनकी संख्या 200 करोड़ से अधिक बताई गई है। इसमें से 100 करोड़ की संख्या में टिड्डियां पालीवाल पार्क में बैठ गईं हैं। इस पर कृषि विभाग ने छिड़काव कराया। देर रात तक छोटे-छोटे दल के तौर पर टिड्डियां 10 से 12 किमी तक फैल चुकी थीं।
टूंडला से टिड्डी दल ने एत्मादपुर में प्रवेश किया। यहां से होते हुए नुनिहाई, रामबाग से टिड्डियां अलग-अलग झुंड में बंट गईं। छोटे-छोटे दल विजय नगर, वजीरपुरा, संजय प्लेस, पीर कल्याणी, गधापाड़ा, एमजी रोड तक फैल गईं। सबसे बड़ा टिड्डी दल हरियाली देखकर पालीवाल पार्क में पेड़-पौधों पर बैठ गया।
पाकिस्तान से आए टिड्डी दल ने बरबाद की फसलें, 'चट' किया हरियाली प्रोजेक्ट, पीछे-पीछे दौड़े अफसर
इनका पीछा कर रहे कृषि विभाग के अधिकारियों ने देर रात तक छिड़काव कराते हुए इनको नष्ट करना शुरू कर दिया था। जिला कृषि अधिकारी डॉ. रामप्रवेश वर्मा ने बताया कि 200 करोड़ से अधिक टिड्डियां हैं। ये 10 से 12 किमी के एरिया तक फैल चुकी हैं। पालीवाल पार्क में सबसे बड़ा दल है, जिसको नष्ट कराने के लिए छिड़काव कराया गया है।